सर्दीयों में Dry स्किन को दूर करें ये 10 स्पेशल फेस पैक्स (pics)

Edited By ,Updated: 22 Jan, 2016 01:19 PM

10 special face pack for dry skin

वैसे तो हर किसी को सर्दी का मौसम बहुत अच्छा लगता है, क्योकि इस मौसम में पसीना न अाने से अापका मेकअप ज्यादा समय तक चाहरे पर...

वैसे तो हर किसी को सर्दी का मौसम बहुत अच्छा लगता है, क्योकि इस मौसम में पसीना न अाने से अापका मेकअप ज्यादा समय तक चाहरे पर टिका रहता है, लेकिन सौंदर्य की नजर से देखा जाए तो यह नुकसानदेह भी होता है। त्वचा का शुष्क होना, हाथ, पैरों का खुरदरापन आदि समस्याएं होती हैं। इसलिए अाप ठंड के मौसम में स्किन को रूखी होने से बचाने के लिए इन विंटर स्पेशल फेस पैक को जरूर आजमाएं।

 

1. कैरेट हनी फेस पैक (Carrot honey face pack)

गाजर के जूस में शहद को मिलाकर 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं अौर बाद में चेहरा धो लें। 

 

2. कोकोनट मिल्क फेस पैक (Coconut Milk Face Pack)

नारियल को मिक्सर में पीसकर उसका दूध निचोड़ लें और इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें।

 

3. मिल्क क्रीम फेस पैक (Milk cream face pack)

दूध की मलाई को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। जब ये सूख जाए तो चेहरा धो लें। इसे लगाने से कुछ ही दिनों में चेहरे का रूखापन कम हो जाएगा। 

 

4. पपाया फेस पैक (Papaya Face Pack)

पपाया के गूदे को उंगलियों से मसल कर पूरे चेहरे पर लगाएं अौर 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।

 

5. स्ट्रॉबेरी फेेस पैक (Strawberry Face Pack)

स्ट्रॉबेरी का पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने के कुछ देर बाद चेहरा धो लें। 

 

6. हनी फेस पैक (Honey Face Packs)

दो टेबलस्पून शहद में एक टीस्पून रोज वाटर मिलाएं और चेहरे पर लगाएं।


7. एलोवेरा जेल फेस पैक (Aloe vera gel face pack)

एलोविरा जेल लें और इसे 10-15 मिनट तक लगे रहने दें। बाद में चेहरा धो लें।


8. आलमंड ऑयल फेस पैक (Almond Oil Face Pack)

बादाम के तेल में दूध की मलाई मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।

 

9. लेमन जूस फेस पैक (Lemon juice face pack)

एक टीस्पून लेमन जूस व एक टीस्पून शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट तक लगे रहने दें। बाद में चेहरा धो लें।

 

10. ग्रेप्स फेस पैक (Grapes face pack)

अंगूर का छील कर मसल लें और फिर चेहरे पर लगाएं। आधे घण्टे बाद गुनगुने पानीसे चेहरा धो लें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!