बाढ़ से बेहाल बिहार में राहत बचाव के लिए आएगी सेना, CM नीतीश ने रखी मांग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Aug, 2017 05:55 PM

demand from center for sending army to tackle floods in bihar

बिहार में बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ते देख सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र से सेना और वायुसेना को भेजने की मांगी है।..

पटनाः बिहार में बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ते देख सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र से सेना और वायुसेना को भेजने की मांगी है। इस संबंध में उन्होंने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षामंत्री अरुण जेटली से फोन पर बातचीत की। नीतीश कुमार ने केंद्र से NDRF की 10 अतिरिक्त टुकड़ियों की मांग है। राहत और बचाव के लिए वायु सेना के हेलिकप्टर की तैनाती का अनुरोध किया है।

मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 72 घंटे में अप्रत्याशित बारिश हुई है। अगल सभी आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो लगभग दो फीट तक पानी बारिश की वजह से ही है। बाढ़ से बेहाल किशनगंज, अररिया, फोरबिसगंज, जोगबनी और पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज में पानी घरों में घुस गया है।

जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। कई लोग अपने घरों में ही फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया गया है, पूर्णिया एयरबेस से प्रभावित इलाकों में फूड पैकेट भी गिराये जा रहे हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि सीमांचल के साथ साथ उत्तरी बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। नेपाल में भारी बारिश की वजह से ये स्थिति आई है। गंडक नदी के वाल्मीकी नगर बराज से रिकॉर्ड पानी छोड़ा गया है। 

इलाकों के कई प्रखंडों का जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है। बाढ़ की वजह से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है या फिर उसे डायवर्ट कर दिया है। सभी जिले के प्रभारी मंत्रियों को इलाके में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!