नीतीश और मोदी के खिलाफ बनेगा राष्ट्रीय महागठबंधन- शरद यादव

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Oct, 2017 12:56 PM

national alliance will be formed against nitish and modi

जदयू के बागी नेता शरद यादव ने अपने गुट को असली पार्टी बताते हुए कहा है कि बिहार में चुनाव पूर्व महागठबंधन बरकरार है और अब अवसरवादी ताकतों से देश को बचाने के लिए इसका देशव्यापी विस्तार किया जाएगा।

पटनाः जदयू के बागी नेता शरद यादव ने अपने गुट को असली पार्टी बताते हुए कहा है कि बिहार में चुनाव पूर्व महागठबंधन बरकरार है और अब अवसरवादी ताकतों से देश को बचाने के लिए इसका देशव्यापी विस्तार किया जाएगा। यादव ने अपनी अगुवाई वाले जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश भर से जुटे पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक साथ हमला बोला।

यादव ने कहा कि कुमार ने महज सत्ता की खातिर मोदी के खिलाफ बने महागठबंधन से खुद को अलग कर बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने जदयू से कुमार को निकालने की परिषद के सदस्यों की मांग को खारिज करते हुए कहा कि ‘‘जिन लोगों ने अपनी राह बदल ली है, उनसे अब हमें कोई वास्ता नहीं है। यह लड़ाई व्यक्ति के खिलाफ नहीं, विचारधारा के खिलाफ है।

यादव ने कहा कि सत्ता की खातिर विचारधारा को छोडऩे वालों की वजह से खतरे में पड़ी देश की साझी विरासत को बचाने के लिए उन्होंने सभी विपक्षी दलों को मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट करने का अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने नीतीश गुट द्वारा उनकी राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश के बारे में कहा कि वह पहले भी 3 बार लोकसभा और 3 बार राज्य सभा की सदस्यता से सिद्धांत की खातिर इस्तीफा दे चुके हैं। उनके लिए संसद की सदस्यता नहीं सिद्धांत महत्वपूर्ण है।

यादव ने धर्म, जाति, खानपान और पहनावे के नाम पर समाज को बांटने वाली ताकतों से उपजे संकट का हवाला देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष की एकजुटता को महागठबंधन के बैनर तले सुनिश्चित करने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि इन अवसरवादी लोगों को जनता सबक सिखाएगी।  इससे पहले जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष छोटूभाई बसावा की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में गत 17 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पारित प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। पार्टी के महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इन प्रस्तावों में नीतीश गुट द्वारा अनिल हेगड़े को पार्टी का चुनाव अधिकारी बनाने और हेगड़े द्वारा की गई पदाधिकारियों की नियुक्ति को रद्द करने की बात कही गई है।

श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में पार्टी बिहार इकाई को छोड़ कर 19 अन्य प्रदेश इकाईयों के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय परिषद के 998 सदस्यों में से बैठक में मौजूद लगभग 500 सदस्यों से शरद यादव गुट को ही असली जनता दल मानते हुए इसमें अपनी आस्था व्यक्त करने का हलफनामा भी लिया गया। इन हलफनामों को चुनाव आयोग के सुपुर्द किया जाएगा, जिससे पार्टी के चुनाव चिन्ह पर शरद गुट के दावे की पुष्टि की जा सके। बैठक में जदयू के राज्यसभा सदस्य अली अनवर, एम पी वीरेन्द्र कुमार, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम और अतिथि प्रतिनिधि के तौर पर राजद के सांसद जयप्रकाश यादव भी मौजूद थे।  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!