बिहार के इस करोड़पति भिखारी के पांच बैंकों में जमा है करोड़ों रुपए!

Edited By ,Updated: 12 Oct, 2015 01:22 PM

pappu beggar millions mumbai railway station patna

क्या आप जानते हैं कि सड़कों बैठे भिखारी की सलाना आमदनी कितनी है नहीं, तो आईए आपको बताते हैं। दरअसल, हाल ही में एक ऐसा भिखारी सामने आया है जिसकी संपत्ति हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है।

पटना:  क्या आप जानते हैं कि सड़कों बैठे भिखारी की सलाना आमदनी कितनी है नहीं, तो आईए आपको बताते हैं।  दरअसल, हाल ही में एक ऐसा  भिखारी सामने आया है जिसकी संपत्ति हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है।

बीते महीने पटना में रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा भिखारी मिला था जिसके पास करोड़ों की संपत्ति है। पप्पू भिखारी के पास से पीएनबी, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और इलाहाबाद बैंक के एटीएम मिले। जांच में पता चला कि इसमें लाखों रुपए जमा हैं। यह सारे बैंक एकाउंट उसी भिखारी पप्पू के थे। करीब सवा करोड़ रुपए का मालिक पप्पू, पटना जंक्शन पर भीख मांगता है।

जानकारी के अनुसार, कुछ साल पहले पप्पू को उसके पिता ने पढ़ाई के लिए डांट लगाई। इससे नाराज होकर मुंबई चला गया, कुछ महीने वहां रहा। उस दौरान एक दिन मुंबई में ट्रेन से सफर करते समय गिर पड़ा। उसका एक हाथ जख्मी होने पर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सारे पैसे खत्म हो गए।

पप्पू ने बताया कि वह मुंबई रेलवे स्टेशन पर खड़ा था, उसकी लचारी देख लोगों ने उसे भिखारी समझकर कुछ पैसे दे दिए। पहले दिन मिले पांच सौ रुपए से उसने भरपेट खाना खाया और नए कपड़े भी खरीदे। अगले दिन फिर उसी जगह पर जाकर बैठ गया। इस दिन भीख में उसे सात सौ रुपए मिले।

इसके बाद वह रोज उसी जगह बैठने लगा और अच्छी-खासी कमाई होने लगी। जब मोटी रकम जमा हो गई तो वह पटना आ गया। उसके नाम पर पटना सिटी और दीघा में जमीन भी है, जिसकी कीमत लाखों रुपए है। पप्पू विवाहित है और उसका बेटा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!