पटना HC के चीफ जस्टि‍स बोले, नेताओं को सदन में चप्पल और माइक्रोफोन फेंकने से मतलब

Edited By ,Updated: 19 Aug, 2016 03:27 PM

patna high court chief justice iqbal ahmed ansari

पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टि‍स इकबाल अहमद अंसारी ने राजनीतिक हालात पर गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नेताओं को चुनकर सदन भेजा जाता है

पटना: पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टि‍स इकबाल अहमद अंसारी ने राजनीतिक हालात पर गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नेताओं को चुनकर सदन भेजा जाता है, वह पूरा नहीं हो रहा, क्योंकि उन्हें तो सिर्फ माइक्रोफोन फेंकने से मतलब है। उन्होंने कहा कि कानून बनाने वाले फेल हो रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश अपने सम्मान में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने इशारों-इशारों में राजनेताओं पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, 'जिनको हमने भेजा है कानून बनाने के लिए, वो कानून बनाते हैं या नहीं बनाते हैं, ये फैसला तो आपको करना है।

जस्टि‍स अंसारी ने अफसोस जताते हुए कहा कि संसद और विधानसभाओं में इस प्रकार के लेन-देन नहीं हो रहे हैं। यही कारण है कि वहां चप्पल चलते हैं, माइक्रोफोन फेंक दिए जाते हैं।उन्होंने अपने डायस के माइक्रोफोन की ओर इशारा करते हुए कहा, 'यहां माइक्रोफोन ऐसे ही खुला है, लेकिन आप जाकर संसद और विधानसभा में देख लें, वहां सब फिक्स किया हुआ है। कुर्सियां भी फिक्स हैं इसलिए कि न जाने कब कौन उठाकर मार देगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!