चंदा जुटाने अमरीका गए राहुल गांधी!

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Sep, 2017 01:47 PM

rahul went to america to raise money

कांग्रेसी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी की तैयारियां जोरों पर हैं, बतौर कांग्रेस अध्यक्ष उनके राजतिलक का ऐलान...

नई दिल्ली: कांग्रेसी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी की तैयारियां जोरों पर हैं, बतौर कांग्रेस अध्यक्ष उनके राजतिलक का ऐलान 19 नवम्बर उनकी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी के 100वें जन्मदिन  से पहले किसी भी दिन हो सकता है और इस बात के संकेत कांग्रेस के बड़े नेताओं के बोल वचन से मिलने लगे हैं। वीरप्पा मोइली का तो बाकायदा बयान आ गया है। PunjabKesari

ऐसे में राहुल गांधी के समक्ष सबसे महती चुनौती कांग्रेस के खाली पड़े खजाने के लिए चंदा जुटाने की है क्योंकि यह राहुल भी जानते हैं कि बगैर धन और बड़े मन से 2019 में मोदी-शाह जोड़ी से मुकाबला नहीं किया जा सकता है। सो इस बार राहुल की अमरीका यात्रा का मकसद पार्टी खजाने के लिए फंड जुटाने का भी था। सूत्र बताते हैं कि राहुल और उनकी कोर टीम ने 10 मिलियन डॉलर चंदा जुटाने का लक्ष्य रखा था। राहुल की कोर टीम लगातार राहुल के कार्यक्रमों को अमरीका में संचालित कर रहे कांग्रेस के ओवरसीज विंग के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के संपर्क में थी। 

PunjabKesari

सूत्रों की मानें तो पित्रोदा ने शुरू में ही साफ कर दिया था कि इस दफे इतनी बड़ी रकम जुटा पाना राहुल के लिए मुमकिन नहीं होगा, पित्रोदा का तर्क था कि अमरीका में अनिवासी भारतीयों में 2 समुदायों के पास ही सबसे ज्यादा पैसा है, इनमें से एक सिख हैं तो दूसरे गुजराती। 1984 के सिख दंगे के बाद से ही सिख समुदाय और कांग्रेस के बीच एक स्वाभाविक दूरी बन गई है, वहीं गुजराती समुदाय गुजराती कनैक्शन के चलते मोदी के सिवा किसी और को पैसे ही नहीं देना चाहता। ऐसे में राहुल के साथ अमरीका जा रही कोर टीम ने ये प्रस्ताव रखा कि राहुल के साथ अमरीका में लंच या डिनर करने की एक बड़ी कीमत रखी जाए, पर यह योजना भी सिरे नहीं चढ़ पाई। मिर्च-मसाला(त्रिदीब रमण)

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!