NDMC टैक्स डिफॉल्टर्स लिस्ट में Taj Palace सहित 11 होटल

Edited By ,Updated: 03 May, 2017 10:24 AM

11 hotels with taj palace in the ndmc tax defaulter  s list

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित ताज और क्लैरिजस होटल समेत 11 फाइव स्टार होटल नई दिल्ली महानगर..

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित ताज और क्लैरिजस होटल समेत 11 फाइव स्टार होटल नई दिल्ली महानगर पालिका परिषद (एन.डी.एम.सी.) के टैक्स डिफॉल्टरों की सूची में शामिल हैं। इन होटलों पर कुल 320 करोड़ रुपए का बकाया है। वित्त वर्ष 2016-17 के अंत में तैयार की गई एक रिपोर्ट में नगर निकाय ने पिछले 4 वर्षों में 10 लाख रुपए से ज्यादा के बकाए वाले 166 कथित डिफॉल्टरों में इन होटलों को भी शामिल किया है। एन.डी.एम.सी. अधिकारियों के मुताबिक हालांकि सभी होटलों ने टैक्स के आकलन को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण अब एन.डी.एम.सी. द्वारा कोई और कार्रवाई नहीं की जा सकती।

एन.डी.एम.सी. के टैक्स डिपार्टमैंट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘डिफॉल्टरों की सूची में दूसरे होटलों के साथ ताज पैलेस (42 करोड़ रुपए), द लीला (18 करोड़ रुपए), क्लैरिजस (4 करोड़ रुपए), होटल सम्राट (31 करोड़), आई.टी.सी. मौर्या शेराटन (2 करोड़), अशोक यात्री निवास (10 करोड़), जनपथ (26 करोड़), इम्पीरियल (55 करोड़), द पार्क (18 करोड़) और होटल एम्बैसेडर (12 करोड़) जैसे होटल भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा बकाया दिल्ली गोल्फ क्लब का है जिसे एन.डी.एम.सी. को करीब 700 करोड़ रुपए चुकाने हैं।’’

ताज पैलेस और क्लैरिजस का किसी तरह के बकाए से इंकार
इधर ताज पैलेस और क्लैरिजस के प्रवक्ताओं ने किसी तरह के बकाए से इंकार करते हुए कहा कि उनका बकाया समय के अंदर ही चुकाया जा चुका है। एन.डी.एम.सी. इलाके में करीब 7000 प्रॉपर्टी हैं। इनमें से करीब 350 बेहद कीमती हैं जिनमें होटल, क्लब और कुछ सरकारी भवन शामिल हैं। एन.डी.एम.सी. ने वित्त वर्ष 2016-17 में 577 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स जुटाया है जो कि वित्त वर्ष 2015-16 से ज्यादा है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!