नोटबंदी के 2 साल बाद बेरोजगारी बढ़ी, नई नौकरी पाने वाले भी घटे

Edited By Isha,Updated: 08 Nov, 2018 03:13 PM

2 years after the ban unemployment rises new job seekers fall

08 नवंबर 2016 इतिहास मे यादगार दिन के तौर पर जाना जाता है  क्योकि पीएम नरेंद्र मोदी ने रात आठ बजे नोटबंदी लागू करने की घोषणा की थी। नोटबंदी से कुछ खास असर तो नहीं दिखाई किया बल्कि दूसरी और दो वर्षों में रोजगार पाने वालों के लिए संकट और गहराता चला...

बिजनैस डेस्कः 08 नवंबर 2016 इतिहास मे यादगार दिन के तौर पर जाना जाता है  क्योकि पीएम नरेंद्र मोदी ने रात आठ बजे नोटबंदी लागू करने की घोषणा की थी। नोटबंदी से कुछ खास असर तो नहीं दिखाई किया बल्कि दूसरी और दो वर्षों में रोजगार पाने वालों के लिए संकट और गहराता चला गया है। थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (सीएमआईई) के मुताबिक इस साल अक्टूबर में देश में बेरोजगारी की दर 6.9 फीसदी पर पहुंच गई है जो पिछले दो सालों में सबसे ज्यादा है। श्रमिक भागीदारी भी घटकर 42.4 फीसदी पर पहुंच गया है जो जनवरी 2016 के आंकड़ों से बी नीचे है। श्रमिक भागीदारी का आंकड़ा नोटबंदी के बाद बहुत तेजी से गिरा है। उस वक्त यह आंकड़ा 47-48 फीसदी था जो दो सालों के बाद भी हासिल नहीं कर सका।
PunjabKesari
नई नौकरी पाने वाले भी घटे
नई नौकरी पाने वालों का भी आंकड़ा गिरा है। थिंक टैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2018 में कुल 39.7 करोड़ लोगों के पास रोजगार थे जो पिछले साल यानी अक्टूबर 2017 से 2.4 फीसदी कम है। अक्टूबर 2017 में यह आंकड़ा 40.7 करोड़ था। सीएआईई के मुताबिक एक साल में आई यह कमी लेबर मार्केट में मांग में आई गिरावट की वजह से दर्ज की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरी पाने की टकटकी लगाए बेरोजगारों के आंकड़ों में भी एक साल में बढ़ोत्तरी हुई है। साल 2017 के जुलाई में ऐसे बेरोजगारों की संख्या 1.4 करोड़ थी जो 2018 के अक्टूबर में बढ़कर 2.95 करोड़ हो गई। 2017 के ही अक्टूबर में यह आंकड़ा 2.16 करोड़ हो गया था।
PunjabKesari
नहीं सुधर रही बेरोजगारी दर
सीएमआईई द्वारा जारी बेरोजगारी के आंकड़ों पर टीओआई से बात करते हुए सीआईईएल के एचआर सर्विसेज के सीईओ आदित्य नारायण मिश्रा कहते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था में अमूमन सभी सेक्टर्स में अक्टूबर से दिसंबर तक रोजगार सृजन का वक्त होता है लेकिन ताजा रिपोर्ट से स्थिति गंभीर लगती है। बतौर मिश्रा हर साल तकरीबन 1.3 करोड़ लोग देश के लेबर मार्केट में एंट्री करते हैं, बावजूद इसके बेरोजगारी का दर नहीं सुधर सका। उनके मुताबिक अभी भी पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर और आईटी इंडस्ट्री पटरी पर नहीं आ सकी है। संभवत: बेरोजगारी बढ़ने का यह भी एक कारण हो सकता है।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!