भारत में लांच हुआ 2017 Kawasaki Z250, जानिए क्या है कीमत

Edited By ,Updated: 24 Apr, 2017 12:00 PM

2017 kawasaki z250 launched in india

कावासाकी ने भारत में अपने क्वाटर लीटर मोटरसाइकल 2017 कावासाकी Z250 को लांच कर दिया है।

नई दिल्लीः कावासाकी ने भारत में अपने क्वाटर लीटर मोटरसाइकल 2017 कावासाकी Z250 को लांच कर दिया है। इसकी कीमत 3.09 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नए Z250 में नए ग्राफिक्स और ऑप्शन दिए गए हैं और अब ये बाइक BSIV एमिशन नॉर्म्स के साथ लांच की गई है।

इंजन
इसमें 249 cc लिक्विड कूल्ड , फोर स्ट्रोक, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 32 hp का पॉवर और 21 Nm का पिक टॉर्क जेनेरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। Z250 के फ्रंट में 37 mm टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक दिए गए हैं।

फीचर्स
इस बाइक के स्टॉपिंग पॉवर की बात करें तो इसके फ्रंट में 290 mm डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क दिए गए हैं। Z250 में 17 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2,010 mm, चौड़ाई 750 mm, उंचाई 1,025 और व्हीलबेस 1,400 mm का है। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 145 mm का है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!