Forbes की 100 बिजनेस लिविंग लीजेंड्स में शामिल 3 भारतीय

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Sep, 2017 03:03 PM

3 indians in forbes 100 business living legends

दुनिया में सबसे अच्छा कारोबारी दिमाग रखने वाले जीवित दिग्गजों (लिविंग लीजेंड्स) की शीर्ष 100 ...

न्यूयॉर्कः दुनिया में सबसे अच्छा कारोबारी दिमाग रखने वाले जीवित दिग्गजों (लिविंग लीजेंड्स) की शीर्ष 100 की सूची में लक्ष्मी मित्तल, रतन टाटा और विनोद खोसला जैसे तीन भारतीय शामिल है। इस विशेष सूची को फोब्र्स पत्रिका ने दुनिया के ‘100 महान जीवित कारोबारी मस्तिष्क’ शीर्षक से तैयार किया है।
PunjabKesari
लक्ष्मी मित्तल, आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। रतन टाटा, टाटा समूह मानद चेयरमैन हैं और विनोद खोसला सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक हैं। इस विशेष सूची में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी शामिल है। फोब्र्स ने उन्हें ‘सेल्समैन एवं असाधारण रिंगमास्टर: मालिक, ट्रंप ऑर्गनाइजेशन, अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति’ का संबोधन दिया है।

बिल गेट्स और जेफ बेजोस के नाम भी शामिल
इस सूची में अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस, र्विजन समूह के संस्थापक रिचर्ड ब्रानसन, बर्कशायर हैथवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वारेन बफेट, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और न्यूज कॉरपोरेशन के कार्यकारी चेयरमैन रुपर्ट मडोक का नाम भी शामिल है। साथ ही सीएनएन के संस्थापक टेड टर्नर, टॉक शो चलाने वाली ओपरा विंफ्रे, डेल टेक्नोलॉजीस के संस्थापक माइकल डेल, पेपाल, टेस्ला और स्पेसएक्स के सह-संस्थापक इलोन मस्क, फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शर्ली सैंडबर्ग, स्टारबक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हॉवर्ड स्कल्ज, फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का नाम भी इस सूची में है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!