3300 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा, 92 करोड़ के नए नोट जब्त

Edited By ,Updated: 23 Dec, 2016 01:16 AM

3300 crore undisclosed income expose  92 million new notes seized

नोटबंदी के बाद कालेधन के साथ ही नए नोट की जमाखोरी करने वालों के विरूद्ध चल रहे अभियान में अब तक 3300 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद कालेधन के साथ ही नए नोट की जमाखोरी करने वालों के विरूद्ध चल रहे अभियान में अब तक 3300 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है और 92 करोड़ रुपए के नए नोट जब्त किए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 8 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों का प्रचलन बंद किए जाने के बाद अवैध तरीके से 2000 रुपए के नोट बदलने या पुराने नोटों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आयकर विभाग ने आयकर कानून के प्रावधानों के तहत 734 स्थानों पर छापेमारी या जांच पड़ताल की है। उन्होंने बताया कि विभाग ने 20 दिसंबर तक कर चोरी और हवाला जैसे लेनदेन के मामले में 3200 नोटिस जारी किए हैं। इस दौरान विभाग ने 500 करोड़ रुपए के आभूषण और 92 करोड़ रुपए मूल्य के दो हजार रुपए के नए नोट जब्त किए हैं। कुल मिलाकर 421 करोड़ रुपए की नकदी और 500 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त की गई है।

विभाग ने 20 दिसंबर तक कुल मिलाकर 3300 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलाया किया है। इस अवधि में विभाग ने 200 से अधिक मामलों को केन्द्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों को भेजा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!