7वां वेतन आयोगः मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Nov, 2017 08:51 AM

7th pay commission  modi government gives big gift to central employees

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी है। केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले प्रतिनियुक्ति भत्ता (डीए) में केंद्र सरकार ने दोगुनी बढ़ोतरी कर दी है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सरकार ने उनके डीए को दो हजार प्रति माह से बढ़ाकर...

नई दिल्लीः केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी है। केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले प्रतिनियुक्ति भत्ता (डीए) में केंद्र सरकार ने दोगुनी बढ़ोतरी कर दी है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सरकार ने उनके डीए को दो हजार प्रति माह से बढ़ाकर 4,500 कर दिया है। सरकार ने यह कदम सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर उठाया है। सरकार के जारी किए बयान के अनुसार, ‘‘एक ही स्थान पर प्रतिनियुक्ति होने पर भत्ता मूल वेतन का पांच प्रतिशत होगा जो अधिकतम 4,500 रुपए मासिक तक हो सकता है।’’

कार्मिक मंत्रालय ने इसको लेकर आदेश जारी करते हुए कहा कि अगर प्रतिनियुक्ति दूसरे शहर में की जाती है तो भत्ता मूल वेतन का 10 प्रतिशत तथा अधिकतम 9,000 रुपए मासिक होगा। इसके अनुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत बढ़ने पर इस भत्ते की सीमा को 25 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। अब तक एक स्थान पर प्रतिनियुक्ति भत्ता मूल वेतन का पांच प्रतिशत और अधिकतम दो हजार रुपए था। वहीं दूसरी जगह पर प्रतिनियुक्ति के मामले में यह मूल वेतन का 10 प्रतिशत और अधिकतम चार हजार रुपए था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!