संवत 2073 की कमजोर शुरूआत, FMCG शेयरों की पिटाई

Edited By ,Updated: 31 Oct, 2016 12:35 PM

a weak start to 2073 era  fmcg stocks down

हिंदू संवत वर्ष 2073 के विशेष मुहूर्त सत्र की कमजोर शुरूआत हुई। मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर आज घरेलू बाजारों में शुरूआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली, लेकिन अंत में बाजार सुस्त हो गए। सैंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद हुए हैं।

नई दिल्लीः हिंदू संवत वर्ष 2073 के विशेष मुहूर्त सत्र की कमजोर शुरूआत हुई। मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर घरेलू बाजारों में शुरूआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली लेकिन अंत में बाजार सुस्त हो गए। सैंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में सैंसेक्स 28095.71 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा था, तो निफ्टी 8678.25 तक दस्तक दी थी और अंत में सैंसेक्स 28000 के नीचे ही बंद हुआ है, तो निफ्टी 8625 के आसपास बंद हुआ है। सैंसेक्स में 165 अंकों की गिरावट दिखी है, जबकि निफ्टी ने 50 अंकों का गोता लगाया है।

दिग्गज शेयरों की चाल भले ही सुस्त हो गई लेकिन आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

एफ.एम.सी.जी. और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी तक गिरकर 19525 के आसपास बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है। निफ्टी का एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि बी.एस.ई. के पावर इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आज फार्मा, मीडिया, आईटी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स 1.3 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।

बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 11.3 अंकों की गिरावट के साथ 27930.2 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12.3 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 8625.7 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।

कारोबार में दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, एच.डी.एफ.सी., टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डी.वी.आर., एन.टी.पी.सी. और अदानी पोर्ट्स 1.2 - 0.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, टेक महिंद्रा, ओ.एन.जी.सी., आइडिया सेल्यूलर, अरविंदो फार्मा, विप्रो, सन फार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2 - 0.6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में अवंति फीड्स, एफआईईएम, ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स, एपीएल अपोलो और हबटाउन 9.2 - 2.6 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में मैरिको, कैडिला हेल्थ, जी एंटरटेनमेंट, इमामी और टाटा कैमीकल्स 1.3 - 0.4 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में श्रीराम सिटी, इंडियन होटल्स, 3एम इंडिया, बजाज होल्डिंग्स और नाल्को सबसे ज्यादा 6 - 2.2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एस्टेक लाइफ, उज्जास एनर्जी, कैपिटल ट्रेड, जी मीडिया और सुब्रोस सबसे ज्यादा 18.4 - 9.25 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!