जियो ने बाजार खराब करने वाली कीमत नीति अपनाईः एयरटेल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Jun, 2017 11:14 AM

airtel accuses jio of predatory pricing  big 3 telcos meet img

देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी भारती एयरटेल ने बाजार में नई उतरी रिलायंस जियो पर बाजार खराब करने वाली कीमत नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा

नई दिल्लीः देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी भारती एयरटेल ने बाजार में नई उतरी रिलायंस जियो पर बाजार खराब करने वाली कीमत नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इंटरकनैक्शन शुल्क बढ़ाया जाए तथा कंपनियों को ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए प्रोत्साहन योजना चलाने की छूट हो।  
PunjabKesari
इंटरनकनैक्शन उपयोग शुल्क (आईयूसी) उन मोबाइल कंपनियों को मिलता है जहां कॉल खत्म होती है। प्रतिद्वंद्वी जियो के खिलाफ एकजुट तीनों दूरसंचार कंपनियों 'एयरटेल, वोडाफोन तथा आइडिया सेल्यूलर' ने कहा कि मौजूदा आईयूसी 14 पैसे प्रति मिनट है जो लागत से कम है और इसे ठीक किए जाने की जरूरत है। तीनों कंपनियों ने अंतर-मंत्रालयी समूह (आईएमजी) के साथ अलग-अलग बैठक की। 
PunjabKesari
आइडिया ने दलील दी कि आईयूसी को ठीक से निर्धारित किए जाने की जरूरत है ताकि बाजार खराब करने वाली वॉयस कीमत माहौले को ठीक किया जा सके। उसने यह भी कहा कि जियो का मुफ्त पेशकश से उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और वॉयस तथा डाटा दोनों के लिए न्यूनतम दर तय करने का सुझाव दिया ताकि बाजार कीमत खराब करने वाली कीमत व्यवस्था पर लगाम लगाया जा सके।  

एयरटेल ने आरोप लगाया कि जियो ने बाजार खराब करने वाली कीमत नीति अपनाई है जिसका मकसद लागत से कम मूल्य पर सेवा देकर बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है। इससे उद्योग की आय प्रभावित हुई है। एयरटेल ने आईएमजी के समक्ष अपनी प्रस्तुति में कहा, "लागत से कम कॉल कनैक्ट चार्ज के दुरूपयोग पर रोक लगाने के लिए आईयूसी को ठीक करने जरूरत है।" वहीं दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने कहा कि काल कनैक्ट चार्ज पहले ही लागत से कम है और इस अंतर परिचालक शुल्क में किसी तरह की आेर कटौती से ग्रामीण कवरेज प्रभावित होगी।  
 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!