Airtel ने पेश करेगा 4G स्‍मार्टफोन, कीमत होगी 1399 रुपए

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Oct, 2017 07:01 PM

airtel will offer 4g smartphone priced at rs 1399

प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने 1399 रुपए की प्रभावी लागत वाला 4जी स्मार्टफोन पेश करने के लिए

नई दिल्लीः प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने 1399 रुपए की प्रभावी लागत वाला 4जी स्मार्टफोन पेश करने के लिए हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल्स से हाथ मिलाया है।  कंपनी के इस कदम को त्योहारी सीजन से पहले रिलायंस जियो के जियोफोन को टक्कर देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस पेशकश में ग्राहक को 4जी स्मार्टफोन कार्बन ए40 इंडियन के लिए 2,899 रुपए का अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके बाद उसे लगातार 36 महीने तक 169 रुपए का मासिक रिचार्ज करवाना होगा।

योजना के तहत ग्राहक को 18 महीने बाद 500 रुपए व 36 महीने बाद 1,000 रुपए का रिफंड मिलेगा। इस तरह से उसके लिए कुल नकद लाभ 1,500 रुपए का रहेगा। कंपनी का दावा है कि इस तरह से स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 1,399 रुपए रहेगी।  कार्बन ए40 इंडियन एंड्रायड आधरित 4जी स्मार्टफोन है जिसमें ड्यूल सिम की सुविधा है और इसके जरिए यूट्यूब, व्हाट्सएप व फेसबुक जैसे र्चिचत एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पेशकश में मासिक रिचार्ज पैक, कैशबैक व डेटा तथा कॉलिंग फायदे शामिल है।  

कंपनी का कहना है कि अगर ग्राहक 169 रुपए की योजना पेशकश का फायदा नहीं लेना चाहते ​तो अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज करवा सकते हैं, लेकिन नकदी रिफंड के लिए ग्राहक को 500 रुपये के रिफंड दावे हेतु पहले 18 महीने में कम से कम 3,000 रुपए मूल्य का रिचार्ज करवाना होगा। इसी तरह 1,000 रुपए के रिफंड दावे हेतु अगले 18 महीने में 3,000 रुपए का और रिचार्ज करवाना होगा।  इसके अनुसार एयरटेल ने अपने ‘मेरा पहला 4जी स्मार्टफोन’ पहल के तहत यह कदम उठाया है। इसके तहत वह आने वाले दिनों में और हैंडसेट भी पेश करेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!