रातों-रात अरबपति बना यह शख्स, अनिल अंबानी को भी छोड़ा पीछे

Edited By ,Updated: 22 Mar, 2017 05:34 PM

anil ambani also left behind a billionaire

शेयर ब्रोकर से उद्यमी बने राधाकिशन दमानी रातों-रात अरबपति हो गए हैं। डी-मार्ट नाम से रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स की सोमवार को स्टॉक मार्कीट में शानदार लिस्टिंग हुई।

नई दिल्लीः शेयर ब्रोकर से उद्यमी बने राधाकिशन दमानी रातों-रात अरबपति हो गए हैं। डी-मार्ट नाम से रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स की सोमवार को स्टॉक मार्कीट में शानदार लिस्टिंग हुई। इसके बाद मंगलवार को कंपनी के फाऊंडर राधाकिशन दमानी अरबपतियों राहुल बजाज, अनिल अग्रवाल और अनिल अंबानी से भी ज्यादा अमीर हो गए। एवेन्यू के पहले दिन के प्रदर्शन को देखें तो वह देश के 17वें सबसे अमीर बिजनसमैन बन गए।

डी-मार्ट का शेयर 100 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
जानकारी के मुताबिक पिछले 13 साल में लिस्टिंग के दिन किसी कंपनी के शेयरों में ऐसी तेजी नहीं आई थी जैसी डी-मार्ट के शेयरों में आई। डी-मार्ट का शेयर मंगलवार को 604.40 रुपए पर लिस्ट हुआ, जबकि इशू प्राइस 299 रुपए था। यह 102 फीसदी का रिटर्न है। कंपनी का शेयर 117 फीसदी चढ़कर इंट्राडे में 650 रुपए तक पहुंच गया। तब इसका मार्कीट कैप 40,000 करोड़ रुपए हो गया था।

सुपरमार्केट चेन डी-मार्ट का फोकस लिमिटेड कैटिगरी में वैल्यू रिटेलिंग पर है। साथ ही कंपनी पश्चिम और दक्षिण भारत में अपने कारोबार पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। इसके ज्यादातर आऊटलेट नॉन मेट्रो और उपनगरीय इलाकों में हैं। कंपनी केवल फूड, नॉन फूड (एफएमजीसी), जनरल मर्चेंडाइज़ और अपैरल कैटिगरी के प्रॉडक्ट्स सेल करती है।

2002 में खोला अपना पहला स्टोर 
डी-मार्ट अपने सभी स्टोर्स लंबी अवधि के लिए लीज पर देकर मैनेज करता है। लीज की अवधि 30 साल से अधिक होती है और जिस बिल्डिंग में इसका स्टोर होता है उसका मालिकाना हक भी इसी के पास होता है।

कंपनी ने 2002 में मुंबई में अपना पहला स्टोर खोला था और 31 जनवरी 2017 तक 45 शहरों में इसके 118 स्टोर्स हो गए हैं। इसके अलावा कंपनी के पास महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और कर्नाटक में 22 डिस्ट्रिब्यूशन और 6 पैकिंग सेंटर हैं।

डी-मार्ट का रेवेन्यू
डी-मार्ट का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2012 में 2,222 करोड़ रुपए था। इसके बाद कंपनी ने सालाना 40 फीसदी की दर से ग्रोथ हासिल की और वित्त वर्ष 2016 तक इसका कुल रेवेन्यू 8,606 करोड़ रुपए था। इसके अलावा वित्त वर्ष 2012 में कंपनी का कुल मुनाफा 60 करोड़ रुपए था जो कि 51.6 फीसदी ग्रोथ के साथ 319 करोड़ रुपए हो गया है।

वित्त वर्ष 2016 में कंपनी ने कुल रेवेन्यू का 63 फीसदी महाराष्ट्र से हासिल किया। वहीं गुजरात से 19 फीसदी, तेलंगाना से 10 फीसदी और कर्नाटक से 6 फीसदी रेवेन्यू शेयर आया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!