सिंघवी पर 5,000 करोड़ रुपए का मानहानि मामला दर्ज करेगा अनिल अंबानी समूह

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Dec, 2017 09:45 AM

anil ambani group file rs 5 000 crore defamation suit against abhishek singhvi

अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह ने आज कहा कि वह झूठे और बदनाम करने वाले बयान देने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपए का मानहानि का मामला दर्ज करेगा। रिलायंस समूह के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अभिषेक सिंघवी ने समूह...

नई दिल्लीः अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह ने आज कहा कि वह झूठे और बदनाम करने वाले बयान देने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपए का मानहानि का मामला दर्ज करेगा। रिलायंस समूह के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अभिषेक सिंघवी ने समूह के खिलाफ झूठा, अपमानजनक और निंदनीय बयान दिया है। हम इस तरह के झूठे और अपमानजनक बयान को लेकर सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपए का मुकदमा दर्ज करेंगे।’’

इससे पहले, दिन में सिंघवी ने वित्त मंत्री अरूण जेटली के इस बयान को लेकर की उद्योगपतियों का कोई कर्ज माफ नहीं किया गया है, उनपर लोगों को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया। सिंघवी ने दावा किया कि सरकार ने जानबूझकर ऋण नहीं लौटाने वालों का 1.88 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि शीर्ष 50 कंपनियों पर बैंकों का 8.35 लाख करोड़ रुपए का बकाया है और उनमें से गुजरात की तीन कंपनियों रिलायंस (अनिल अंबानी समूह), अडाणी तथा एस्सार पर तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है।’’ सिंघवी ने कहा, ‘‘उनमें से एक ने पिछले महीने सार्वजनिक रूप से घोषणा कि वह अपना दूरसंचार कारोबार बंद करेंगे जिस पर बैंकों का 45,000 करोड़ रुपए का बकाया है।’’     
            

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!