खानपान में अरबों का ऐलान, कंपनियों ने किया निवेश

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Nov, 2017 06:12 PM

announcement of arabs in catering companies invested rs 68 crores

देश के खाद्य प्रसंस्करण, भंडारण और रिटेल क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के इरादे से सरकार द्वारा आयोजित वल्र्ड फूड इंडिया कार्यक्रम के पहले दिन आज निवेश के वायदों की बौछार हो गई। देसी-विदेशी कंपनियों ने 68,000 करोड़ रुपए के निवेश के वायदे किए।...

नई दिल्लीः देश के खाद्य प्रसंस्करण, भंडारण और रिटेल क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के इरादे से सरकार द्वारा आयोजित वल्र्ड फूड इंडिया कार्यक्रम के पहले दिन आज निवेश के वायदों की बौछार हो गई। देसी-विदेशी कंपनियों ने 68,000 करोड़ रुपए के निवेश के वायदे किए। पेप्सिको, कोका-कोला, आईटीसी, पतंजलि, कारगिल और ब्रिटानिया जैसी एफएमसीजी दिग्गजों तथा एमेजॉन और मेट्रो जैसी रिटेलरों समेत कई कंपनियों ने 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसके जरिए उन्होंने पहले घोषित अपनी निवेश योजनाओं को औपचारिक जामा पहना दिया।

किस कंपनी ने कितना किया निवेश
- डिब्बाबंद खाद्य एवं पेय क्षेत्र की नामी कंपनी पेप्सिको ने सबसे अधिक 13,340 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया।
- कोका-कोला ने 11,000 करोड़ रुपए लगाने की घोषणा की। 
- पेप्सिको का यह निवेश भारत में 35,000 करोड़ रुपए लगाने की उसकी पूर्वघोषित योजना का ही हिस्सा है। 
- आईटीसी के मुख्य कार्याधिकारी संजीव पुरी ने आज 10,000 करोड़ रुपए के जिस निवेश का वायदा किया।
- पतंजलि के प्रबंध निदेशक आचार्य बाल कृष्ण ने बताया कि उनकी कंपनी भी नए फूड पार्कों में 10,000 करोड़ रुपए लगाएगी। 
- संयुक्त अरब अमीरात के शराफ ग्रुप ने कृषि उत्पाद, संग्रह, प्रसंस्करण तथा निर्यात को मजबूत करने के लिए 5,000 करोड़ रुपए के निवेश का समझौता किया।
- एमेजॉन ने रिटेल कारेाबार में 3,450 करोड़ रुपए लगाने का वायदा किया और और मेट्रो ने थोक कारोबार में 1,690 करोड़ रुपए लगाने की बात कही। 
- जननी फूड्स, कारगिल, ब्रिटानिया, हेंस सिलेशियल, सीपी होलसेल और आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने 1,000-1,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि लगाने के समझौते किए। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!