PNB को एक और झटका, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स से हुआ बाहर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Feb, 2018 01:14 PM

another blow to the pnb the nifty midcap 100 index came out

पीएनबी में  11,400 रुपए का घोटाला उजागर होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को रोजाना झटके पर झटके लग रहे हैं। मूडीज और फिच ने भी बैंक की रेटिंग घटाने के संकेत दिए है। इस सबके बीच नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज (एनएसई) ने पीएनबी

नई दिल्लीः पीएनबी में  11,400 रुपए का घोटाला उजागर होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को रोजाना झटके पर झटके लग रहे हैं। मूडीज और फिच ने भी बैंक की रेटिंग घटाने के संकेत दिए है। इस सबके बीच नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज (एनएसई) ने पीएनबी को झटका दे दिया है। एक्सचेंज ने पीएनबी को निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स से बाहर कर दिया है। एनएसई की इंडिया इंडेक्स सर्विसेस एंड प्रोडक्ट लिमिटेड (आईआईएसएल) इस बदलाव की जानकारी दी। ये नए बदलाव 2 अप्रैल से लागू होंगे।

आपको बता दें कि नीरव मोदी ने मेहुल चौकसी और पीएनबी के अधिकारियों के साथ मिलकर पीएनबी को 11,400 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। निफ्टी फ्री फ्लोट मिडकैप 100 इंडेक्स से बाहर होने वाली पीएनबी 46वीं कंपनी है। पीएनबी अप्रैल से निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स से बाहर होगी। इसके अलावा, एनएसई के निफ्टी50 इंडेक्स में 2 अप्रैल से कुछ बदलाव होने जा रहा है। अंबुजा सीमेंट, अरविंदो फार्मा और बॉश लिमिटेड निफ्टी50 से बाहर होंगे। इनकी जगह बजाज फिनसर्व, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनियों की निफ्टी 50 में एंट्री होगी।

इसके अलावा 7 कंपनियों बजाज फिनसर्व, टाटा पारव, टाइटन कंपनी, ग्लैक्सोस्मिथलाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर, ग्लैक्सोस्मिथलाइन फार्मा, और टोरेंट फार्मा को निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स से बाहर किया जाएगा। इनकी जगह आदित्य बिड़ला कैपिटल, अंबुजा सीमेंट्स, अरविंदो फार्मा, बॉश, जीआईसी, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में एंट्री होगी वहीं निफ्टी 50 के अलावा निफ्टी 500, निफ्टी 200, निफ्टी 100, निफ्टी मिडकैप 150 और निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में भी बदलाव किया जाएगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!