वित्त मंत्री के रूप में मनमोहन शानदार थे: जेतली

Edited By ,Updated: 14 Feb, 2016 03:38 PM

arun jaitley manmohan singh

वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज कहा कि कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में शानदार काम किया लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद सुधारों की प्रक्रिया ठहर गई।

मुंबई: वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज कहा कि कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में शानदार काम किया लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद सुधारों की प्रक्रिया ठहर गई। जेतली ने कल नीतिगत मोर्चे पर शिथिलता के लिए मनमोहन पर हमला बोला था।   

 

जेतली ने कहा, "यदि ईमानदारी से कहा जाए तो वित्त मंत्री के रूप में सुधार शुरू कर मनमोहन ने शानदार काम किया। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद सुधारों की प्रक्रिया रक गई।" वह यहां कल से शुरू हुए ‘मेक इन इंडिया वीक’ के मौके पर अलग से सीएनएन एशिया बिजनेस फोरम को आज संबोधित कर रहे थे।  

 

मनमोहन ने एक साक्षात्कार में नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार विपक्ष से बात नहीं कर रही और देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए उचित प्रयास नहीं कर रही है। उनके इस बयान पर कल जेतली ने मनमोहन को आड़े हाथ लिया था। अपने फेसबुक पोस्ट में जेतली ने कहा था कि संप्रग से राजग तक बदलाव को नीतिगत मोर्चे पर विफलता और वैश्विक उम्मीद की किरण के रूप में देखा जा सकता है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर कांग्रेस का रुख ‘वास्तविक राजनीति’ से प्रभावित है।   

 

जेतली ने कहा कि संप्रग कार्यकाल में नीतियां कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर बनती थीं, वहीं राजग सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे अंतिम रूप देते हैं। वित्त मंत्री जेतली ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति यदा कदा बोलते हैं लेकिन जब वे बोलते हैं तो राष्ट्र उन्हें बड़े ध्यान से सुनता है। वे देश की बुद्धिमता का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हाेंने कहा, "उनसे उम्मीद की जाती है कि वे बिना पक्षपात के रचनात्मक सलाह देंगे। और साथ ही अपने राजनीतिक दल को भी राष्ट्र के व्यापक हित में काम करने का मजबूत संकेत देंगे।"

 

मनमोहन ने कहा था कि सरकार में विश्वास का संकट है और प्रधानमंत्री मोदी को प्रत्येक भारतीय को यह भरोसा देना चाहिए कि वह लोगों के बेहतर जीवनस्तर के लिए चिंता करते हैं। जेतली ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत आर्थिक वृद्धि में अपनी पूरी क्षमता का दोहन करे। उन्होंने कहा कि अब दूसरी पीढ़ी के सुधार प्रक्रिया में हैं जो साल से कम समय पहले शुरू हुए हैं। सरकार इस प्रक्रिया को जारी रखना चाहती है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!