प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने पर 4 संपत्तियां नीलाम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Nov, 2017 08:04 AM

auction of 4 properties on property tax not filling

प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले चार डिफॉल्टरों की प्रॉपर्टी निगम ने नीलाम कर दी। सेक्टर-29 स्थित ओपन एयर थियेटर में नीलामी रखी गई थी। कुल 27 प्रॉपर्टी नीलामी में शामिल की गई थी। सेक्टर-37 पेस सिटी की 549 बी स्थित प्रॉपर्टी की रिजर्व प्राइस 823093 रखी गई...

गुड़गांवः प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले चार डिफॉल्टरों की प्रॉपर्टी निगम ने नीलाम कर दी। सेक्टर-29 स्थित ओपन एयर थियेटर में नीलामी रखी गई थी। कुल 27 प्रॉपर्टी नीलामी में शामिल की गई थी। सेक्टर-37 पेस सिटी की 549 बी स्थित प्रॉपर्टी की रिजर्व प्राइस 823093 रखी गई थी और इसे 1 करोड़ 11 लाख में नीलाम किया गया।

उद्योग विहार फेज-6 हीरो होंडा चौक के पास 82 नंबर प्लॉट की प्रॉपर्टी की रिजर्व प्राइस 134739 रखी गई और इसे 1 करोड़ में नीलाम किया गया। सेक्टर-37 के प्लॉट नंबर 746 की रिजर्व प्राइस 60104 रखी गई और 1 करोड़ 46 लाख में नीलाम किया गया। उद्योग विहार फेज-6 एचएसआईआईडीसी के प्लॉट नंबर 120 की प्रॉपर्टी की रिजर्व प्राइस 21033 रखी गई और इसे 31 लाख 10 हजार में नीलाम किया गया। इनके अलावा सेक्टर-37 की 747 नंबर प्लॉट प्रॉपर्टी की रिजर्व प्राइस 158994 रखी गई थी लेकिन प्रॉपर्टी मालिक द्वारा मौके पर ही टैक्स का भुगतान करने के चलते इस प्रॉपर्टी को नीलाम नहीं किया गया। नीलामी की कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त निगम आयुक्त वाई. एस. गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!