कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंटः ऑडी हुई 9 लाख सस्ती, ये कारें भी है लिस्ट में शामिल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Dec, 2017 12:17 PM

audi 9 lakh inexpensive these cars are also included in the list

साल के अंत में बिक्री बढ़ाने के लिए कार विनिर्माता प्रवेश स्तर की कार ऑल्टो से लेकर लक्जरी कार ऑडी तक भारी छूट और कई तरह के ऑफर दे रहे हैं। प्रवेश स्तर की कार पर यह छूट 35,000 रुपए तक है जबकि महंगी कार ऑडी ए6 पर करीब 9 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही...

नई दिल्लीः साल के अंत में बिक्री बढ़ाने के लिए कार विनिर्माता प्रवेश स्तर की कार ऑल्टो से लेकर लक्जरी कार ऑडी तक भारी छूट और कई तरह के ऑफर दे रहे हैं। प्रवेश स्तर की कार पर यह छूट 35,000 रुपए तक है जबकि महंगी कार ऑडी ए6 पर करीब 9 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है। इस बार पिछले साल से ज्यादा छूट दी जा रही है।

मारुति दे रही अपनी सभी कारों पर छूट
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजूकी अपनी सभी छोटी कारों के साथ ही सिडैन सियाज पर भी छूट दे रही है। मारुति की किफायती कार ऑल्टो पर 35,000 रुपए की छूट और अन्य रियायतें दी जा रही हैं। ऑल्टो 800 की कीमत 2.40 लाख रुपए और ऑल्टो के10 की कीमत 3.26 लाख रुपए से शुरू है। इसी तरह वैगन आर पर 30 से 40 हजार रुपए, स्विफ्ट पर 15,000 से 25,000 रुपए और सियाज पर  पर 90,000 रुपए तक की छूट मिल रही है हालांकि कंपनी की ज्यादा बिकने वाली कार ब्रेजा और बलेनो पर कोई छूट नहीं दी जा रही है। ये लाभ नकद छूट, मुफ्त एक्सेसरीज और बीमा आदि के रूप में दिए जा रहे हैं।
PunjabKesari
हुंडई लाई 'दिसंबर डिलाइट' ऑफर
कोरियाई कार कंपनी हुंडई 'दिसंबर डिलाइट' ऑफर लेकर आई है। कंपनी प्रवेश स्तर की ईऑन पर 65,000 रुपए तक की छूट दे रही है जबकि पिछले साल दिसंबर में 55,000 रुपए की छूट दी गई थी। इसी तरह ग्रैंड आई10 पर करीब 80,000 रुपए तक की छूट की पेशकश की गई है। इलीट आई20 पर 55,000 से 40,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। नई एक्सेंट 60,000 पर रुपए की छूट दी गई है हालांकि नई वेरना और क्रेटा पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।
PunjabKesari
इस कारण दी रही भारी छूट
कंपनियों को नए साल में पिछले साल की बनी कारें बेचना कठिन होता है। यही वजह है कि कंपनियां स्टॉक निकालने के लिए साल के अंत में भारी छूट देती है लेकिन पिछले साल नोटबंदी के कारण कंपनियां अपना पूरा स्टॉक नहीं निकाल पाई थी। दिल्ली में मारुति सुजूकी के एक डीलर ने कहा, 'पिछले साल छूट के बावजूद बिक्री कम रही। नोटबंदी के कारण लोगों के पास नकदी की किल्लत थी जिससे कई लोगों ने खरीद का विचार टाल दिया था। इस साल हम अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं।' इस साल हेक्सा, टिगोर और नेक्सॉन लाने वाली टाटा मोटर्स टिगोर सिडैन पर 32,000 रुपए तक और हेक्सा एसयूवी पर 78,000 रुपए तक की छूट दे रही है। टियागो पर भी 26,000 रुपए की छूट मिल रही है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!