Bajaj auto को इस वित्त वर्ष बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद

Edited By ,Updated: 21 May, 2017 12:52 PM

bajaj auto expects better this fiscal year sales

बजाज आटो को उम्मीद है कि घरेलू व निर्यात बाजारों में बेहतर मांग के चलते मौजूदा वित्त वर्ष में उसकी बिक्री बेहतर रहेगी।

नई दिल्लीः बजाज आटो को उम्मीद है कि घरेलू व निर्यात बाजारों में बेहतर मांग के चलते मौजूदा वित्त वर्ष में उसकी बिक्री बेहतर रहेगी। बजाज आटो के अध्यक्ष (कारोबार विकास) एस रविकुमार ने पी.टी.आई. भाषा को बताया कि निर्यात बढ़ाने के उद्देश्य के साथ कंपनी इस वित्त वर्ष में कम से कम पांच नए बाजारों में उतरेगी। वित्त वर्ष 2016-17 में बजाज आटो की कुल बिक्री 5.85 प्रतिशत घटकर 36,65,950 इकाई रही जो कि 2015-16 में 38,93,581 रही थी। उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष में हमारे समक्ष घरेलू व निर्यात बाजारों में चुनौतियां रहीं। नोटबंदी व बी.एस. तीन वाहनों पर प्रतिबंध का समूचे उद्योग की बिक्री पर असर रहा। 

राजनीतिक अनिश्चितताआें व मुद्रा से जुड़े मुद्दों के कारण कंपनी का निर्यात प्रभावित हुआ। बीते वित्त वर्ष नाइजीरिया व श्रीलंका को कंपनी के वाहनों का निर्यात कम रहा।  रविकुमार ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि अनुकूल माहौल के चलते दोपहिया वाहन उद्योग को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण मांग फिर पटरी पर आएगी। इसके अलावा भी बाजार धारणा अच्छी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!