भारत में इस तारीख को दस्तक देगी BMW 5 सीरीज, जानें क्या है खास

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Jun, 2017 02:20 PM

bmw 5 series may be launched in india on this date

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बी.एम.डब्ल्यू. 7th-जेनरेशन 5 सीरीज भारत में 29 जून को लांच कर सकती है।

नई दिल्लीः जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बी.एम.डब्ल्यू. 7th-जेनरेशन 5 सीरीज भारत में 29 जून को लांच कर सकती है। इसकी प्री-बुकिंग पिछले महीने से ही शुरू हो चुकी है। यह फ्लैगशिप बी.एम.डब्ल्यू. सेडान से कई गुना ज्यादा स्टाइलिश होगी।
PunjabKesari
कीमत
बी.एम.डब्ल्यू. 5 सीरीज में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें एक पैट्रोल और दो डीजल के लिए हैं। इसकी कीमत 55 से 65 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इसमें कमांड आईड्राइविंग सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग समेत कई सुविधाए मौजूद हैं। माना जा रहा है कि भारत में पेश होने वाले मॉडलों में से फैंसी ऑटोमैटिक ड्राइविंग तकनीक को हटाया जा सकता है।
PunjabKesari
3 इंजन वेरिएंट्स 
यह कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी। एंट्री लेवल मॉडल में 520d टैग लगा होगा और यह 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर डीजल इंजन में आएगी। इसका इंजन 190PS/400Nm पावर जेनरेट करेगी।

दूसरा वेरिएंट 530i होगा, जिसमें 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर पैट्रोल इंजन होगा। यह 252PS/350Nm पावर प्रोड्यूस करेगा। यह वही इंजन है, जो बी.एम.डब्ल्यू. 330i GT में लगा है।

टॉप वेरिएंट 530d वेरिएंट में 3.0 लीटर, 6 सिलेंडर डीजल इंजन होगा। यह 265PS/620Nm पावर प्रोड्यूस करेगा। सभी वेरिएंट में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!