BSNL 28,000 मोबाइल टावर लगाएगी

Edited By ,Updated: 12 Mar, 2017 04:27 PM

bsnl to install 28 000 mobile sites  start 4g in fy18

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बी.एस.एन.एल. देशभर में करीब 28,000 मोबाइल टावर लगाएगी। कंपनी इसके जरिए सभी 2जी साइटों को 3जी से बदलेगी।

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बी.एस.एन.एल. देशभर में करीब 28,000 मोबाइल टावर लगाएगी। कंपनी इसके जरिए सभी 2जी साइटों को 3जी से बदलेगी। कंपनी का इरादा 2017-18 के अंत तक कुछ चुनिंदा गंतव्यों पर 4जी सेवाएं शुरू करने का है।   

बी.एस.एन.एल. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘आठवें चरण के विस्तार के तहत हम सभी 2जी बेस स्टेशनों तथा पुराने उपकरणों को आधुनिक बेस स्टेशनों से बदल रहे हैं जो 3जी और 4जी सेवाएं देंगे। चुनिंदा स्थानों पर हम 4जी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। हम चरण 8 को 2017-18 में पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’ कंपनी की योजना अपने 3जी स्पैक्ट्रम के कुछ हिस्से का इस्तेमाल 4जी सेवाओं के लिए करने का है। यूरोपीय कंपनी नोकिया और एरिक्सन तथा चीन की दूरसंचार उपकरण कंपनी जेडटीई इस परियोजना के लिए दौड़ में है।  श्रीवास्तव ने कहा कि वित्तीय बोलियों में नोकिया सबसे कम बोली (एल1) वाली कंपनी रही है। जेडटीई दूसरे स्थान पर है। इनका आकलन किया जा रहा है। हम अप्रैल तक वेंडर को अंतिम रूप देंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!