नोटबंदी का असर: दिसंबर में वाहन-बिक्री में 16 वर्ष की सबसे बड़ी गिरावट

Edited By ,Updated: 10 Jan, 2017 04:31 PM

car sales down 8 14  in dec  passenger vehicles decline 1 36

देश में नोटबंदी के बीच दिसंबर 2016 में वाहन-बिक्री 18.66 प्रतिशत घट गई। पिछले 16 साल में वाहनों की बिक्री में यह सबसे बड़ी मासिक गिरावट है।   आटोमोबाइल कंपनियों के संगठन ‘सियाम’ के ताजा आंकड़ों

नई दिल्ली: देश में नोटबंदी के बीच दिसंबर 2016 में वाहन-बिक्री 18.66 प्रतिशत घट गई। पिछले 16 साल में वाहनों की बिक्री में यह सबसे बड़ी मासिक गिरावट है।   आटोमोबाइल कंपनियों के संगठन ‘सियाम’ के ताजा आंकड़ों के अनुसार स्कूटर, मोटरसाइकिल और कारों सहित ज्यादातर वाहनों की श्रेणी में दिसंबर में भारी गिरावट दर्ज की गई। गत 8 नवंबर को 1000 और 500 के पुराने नोटों का चलन बंद करने की सरकार की घोषणा के बाद जनता के पास नकदी की तंगी से वाहन बिक्री पर इसका असर दिख रहा है।  

सियाम के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2016 में विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 18.66 प्रतिशत घटकर 12,21,929 रही। वहीं एक साल पहले दिसंबर में कुल मिलाकर 15,02,314 थी। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, ‘‘दिसंबर 2000 के बाद यह विभिन्न प्रकार के वाहनों की बिक्री में आई सबसे बड़ी गिरावट है। उस समय गिरावट 21.81 प्रतिशत थी। इसकी बड़ी वजह नोटबंदी के से ग्राहकी का ठंडा पडऩा है।’’ उन्होंने कहा कि दिसंबर में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी को छोड़कर वाहनों की अन्य सभी श्रेणियों में बिक्री कम हुई है। हल्के वाहनों की श्रेणी में बिक्री 1.15 प्रतिशत बढ़कर 31,178 वाहन रही है।   

माथुर ने हालांकि, कहा कि वाहन बिक्री में कमी अस्थाई है लेकिन वाहन बिक्री में तेजी आना इस बात पर निर्भर करता है कि आगामी बजट में उपभोक्ताओं की धारणा में सुधार के लिए कौन से उपाय किए जाते हैं। समग्र अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार के साथ साथ लोगों की खर्च योग्य आय बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

दिसंबर 2016 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.14 प्रतिशत घटकर 1,58,617 रही। दिसंबर 2015 में यह आंकड़ा 1,72,671 का था। अप्रैल 2014 के बाद कारों की बिक्री में यह सबसे बड़ी गिरावट रही। यात्री वाहनों की बिक्री इस दौरान 1.36 प्रतिशत घटकर 2,27,824 वाहन रही। इससे पहले यात्री वाहनों की बिक्री में बड़ी गिरावट अक्तूबर 2014 में आई थी। दिसंबर,16 में दुपहिया वाहनों की बिक्री 22.04 प्रतिशत घटकर 9,10,235 इकाई रही। सियाम ने 1997 से दुपहिया वाहन बिक्री के आंकड़े रखने शुरू किये हैं। उसके बाद से इसमें यह सबसे बड़ी गिरावट है।   

स्कूटर की बिक्री जो कि ज्यादातर शहरों में होती है, उसमें भी 15 साल की बड़ी गिरावट आई है। दिसंबर में स्कूटरों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 26.38 प्रतिशत घटकर 2,84,384 इकाई रही। एक साल पहले इस महीने में 3,86,305 स्कूटर बेचे गये थे। इससे पहीले 2001 में स्कूटरों की बिक्री 27.05 प्रतिशत घटी थी। मोटरसाइकिल की बिक्री में भी आठ साल की बड़ी गिरावट आई है। 

दिसंबर में मोटरसाइकिलों की बिक्री 22.5 प्रतिशत घटकर 5,61,690 इकाई रह गई। इससे पहले दिसंबर 2008 में इसमें 23.07 प्रतिशत गिरावट आई थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दिसंबर में 5.06 प्रतिशत घटकर 53,966 इकाई रह गई। माथुर ने कहा कि दिसंबर 2016 में जो भी बिक्री हुई है, वह वाहन उद्योग द्वारा दिए गए अब तक के सबसे ज्यादा रियायतों की बदौलत हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन बिक्री में नरमी इस महीने भी बने रहने की संभावना है, क्योंकि बजट आने की प्रतीक्षा में ग्राहक वाहन खरीदारी को आगे के लिए टालेंगे। ‘‘आटोमोबाइल उद्योग में इस समय एक महीने का स्टॉक तैयार खड़ा है, जिसे पहले निकालना होगा।’’ 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!