नकदी समस्या: बैंक, एटीएम के बाहर लंबी कतार से कोई राहत नहीं

Edited By ,Updated: 15 Nov, 2016 12:17 PM

cash problems  banks  atms  no relief from the long queues

नकदी की समस्या से परेशान लोग सुबह से ही एटीएम और बैंकों के बाहर कतारों में जुटने लगे हैं ताकि चलन से बाहर किए जा चुके 500 और 1000 के नोटों के बदले मान्य नोट ले सकें।

नई दिल्ली: नकदी की समस्या से परेशान लोग सुबह से ही एटीएम और बैंकों के बाहर कतारों में जुटने लगे हैं ताकि चलन से बाहर किए जा चुके 500 और 1000 के नोटों के बदले मान्य नोट ले सकें। कल देश के अधिकांश हिस्सों में गुरू नानक जयंती की वजह से बैंक बंद थे।

आज भी अधिकतर ग्राहक एटीएम के जल्द खाली हो जाने की वजह से परेशान नजर आए। इसके अलावा कुछ एटीएम नकदी होने के बावजूद तकनीकी समस्या से जूझते नजर आए जिसकी वजह से कतारों में खड़े लोग काफी रोष में दिखे। अधिकतर घरों में बच्चों की गुल्लक तोड़ कर उनसे रोजमर्रा की जरूरतें पूरी की जा रही हैं। बैंक विशेष तौर पर नोटों को बदलने के लिए लगी भीड़ से निपटने में असमर्थ हैं और लोगोंं को कतार में चार-चार घंटे काम करना पड़ रहा है।

एटीएम से 500 और 2000 रपए के नए नोट निकलने में अभी भी दो हफ्तों का समय लग सकता है। मौजूदा समय में वे 100 रपए के नोट ही निकाल रहे हैं जिसकी वजह से वे जल्द ही खाली हो जा रहे हैं। नकदी की सीमित उपलब्धता के चलते देश भर में लोगों के बीच गुस्सा बढ़ रहा है। हालांकि सरकार ने नकदी निकासी के लिए कुछ राहतों की घोषणा की है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!