कंपनी रिजल्ट्सः जानिए किस कंपनी को हुआ कितना मुनाफा?

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Nov, 2017 03:24 PM

company results  know how much profit is made to a company

घरेलू तथा निर्यात बिक्री में तेजी के कारण दोपहिया और तिपहिया बनाने वाली कंपनी टी.वी.एस. मोटर का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20.2 प्रतिशत बढ़कर 213.16 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 177.39...

नई दिल्लीः घरेलू तथा निर्यात बिक्री में तेजी के कारण दोपहिया और तिपहिया बनाने वाली कंपनी टी.वी.एस. मोटर का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20.2 प्रतिशत बढ़कर 213.16 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 177.39 करोड़ रुपए रहा था। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 4,097.99 करोड़ रुपए हो गई है। जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी की आय 3,465.69 करोड़ रुपए रही थी। समीक्षाधीन अवधि के दौरान, टी.वी.एस. ने पिछले साल की तुलना में इस साल 16 प्रतिशत वृद्धि के साथ 9.23 लाख वाहनों की बिक्री की है। दूसरी तिमाही में मोटरसाइकिलों की बिक्री 9.9 प्रतिशत बढ़कर 3.65 लाख इकाई हो गई है जबकि इसके मुकाबले पिछले साल जुलाई-सितंबर में कंपनी ने 3.32 लाख मोटरसाइकिलें बेची थीं। इस दौरान स्कूटर बिक्री 43.2 प्रतिशत बढ़कर पिछले साल 2.29 लाख इकाई की तुलना में इस साल 3.28 लाख इकाई हो गई है। समीक्षाधीन अवधि के दौरान, टी.वी.एस. ने 1.48 लाख दोपहिया और तिपहिया वाहनों का निर्यात किया है, पिछले साल टी.वी.एस. ने 1.12 लाख वाहनों का निर्यात किया था।
PunjabKesari
फोर्ड इंडियाः बिक्री 32 प्रतिशत गिरी   
चालू वित्त वर्ष के अक्तूबर महीने में फोर्ड इंडिया की कुल बिक्री 31.8 प्रतिशत गिरकर 15,033 इकाई रह गई है। पिछले वर्ष इसी महीने में कंपनी ने 22,043 वाहन बेचे थे। पिछले महीने फोर्ड इंडिया की घरेलू बिक्री 43.82 प्रतिशत गिरकर 4,218 इकाई रह गई है, इसके मुकाबले पिछले साल अक्तूबर महीने में कंपनी ने 7,508 वाहनों की बिक्री की थी। अक्तूबर महीने के दौरान कंपनी का निर्यात 25.6 प्रतिशत गिरकर 10,815 इकाई रहा था, पिछले साल इसी महीने में 14,535 वाहनों का निर्यात किया गया था। कंपनी की बिक्री प्रदर्शन पर फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, नए मॉडल पेश किए जाने की मांग में वृद्धि ने थोक बिक्री को प्रभावित किया है। हम भारतीय ग्राहकों के लिए आने वाली नई फोर्ड इकोस्पोर्ट को लेकर उत्साहित है।’’ इकोस्पोर्ट का नया उन्नत मॉडल 9 नवंबर को पेश किया जाएगा।
PunjabKesari
अशोक लीलैंडः बिक्री 3 प्रतिशत बढ़ी
वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड की कुल बिक्री इस साल अक्टूबर में तीन प्रतिशत बढ़कर 13,914 इकाई दर्ज की गई। गत साल के समान माह में यह आंकड़ा 12,534 इकाई रहा था। कंपनी द्वारा आज जारी मासिक बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य माह के दौरान कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की ब्रिकी अच्छी रही जिससे कुल बिक्री में इजाफा हुआ है। कंपनी ने गत माह 3,804 हल्के वाणिज्यिक वाहन बेचे जो गत साल के समान माह के आंकड़े 2,959 इकाई से 29 प्रतिशत अधिक हैं। कंपनी के मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पांच फीसदी की गिरावट के साथ 9,575 वाहन से घटकर 9,110 वाहन रह गये।
PunjabKesari
टाटा मोटर्सः बिक्री 5 फीसदी बढ़ी 
घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अक्तूबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 48,886 वाहन रही है। इससे पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 46,500 वाहन था। कंपनी ने बयान में बताया कि उसके वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री इस अवधि में सात प्रतिशत बढ़कर 32,411 इकाई रही जो पिछले साल इस दौरान 30,189 वाहन थी। कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 16,475 वाहन रही है। कंपनी का निर्यात इस दौरान 4,311 इकाई रहा है।
PunjabKesari
टोयोटाः बिक्री 6.45 फीसदी बढ़ी       
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अक्तूबर में घरेलू बिक्री 6.45 फीसदी बढ़कर 12,403 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 11,651 वाहन था। कंपनी ने एक बयान में बताया कि अक्तूबर 2017 में उसने इटियोस श्रृंखला की 1,597 इकाइयों का निर्यात किया है। अक्तूबर 2016 में इनकी संख्या 974 थी जो मौजूदा साल में 63.96 फीसदी के उछाल को दिखाता है।  कंपनी के बिक्री प्रदर्शन पर उसके निदेशक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) एन. राजा ने कहा, ‘‘हम खुश हैं कि त्योहारी मौसम की वजह से वाहन उद्योग की घरेलू बिक्री में सकारात्मक सुधार आया है।’’
PunjabKesari
एस्कॉटर्स ट्रैक्टरः बिक्री 13.8 प्रतिशत बढ़ी             
कृषि उपकरण कंपनी एस्कॉटर्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री अक्तूबर में 13.8 प्रतिशत बढ़कर 10,205 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 8,970 ट्रैक्टर बेचे थे। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूची में एस्कॉटर्स लि.ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 10,001 इकाई रही, जो पिछले साल अक्तूबर में 8,859 इकाई थी। इस दौरान उसका निर्यात लगभग दोगुना होकर 204 इकाई हो गया, जो पिछले साल के समान महीने में 111 इकाई रहा था।   
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!