दिल्ली में अपने फ्लैट का सपना होगा सच, DDA जल्द ला रहा है नई योजना

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Mar, 2018 11:44 AM

dda is soon bringing new plan of flats

वर्ष 2017 की आवासीय योजना की स्थिति भले जैसी भी रही हो, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) जून महीने में नई आवासीय योजना लेकर आ रहा है। नई योजना में 21 हजार फ्लैट होंगे और बुनियादी सुविधाएं भी पहले उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही डीडीए ने पहले के छोटे...

नई दिल्लीः वर्ष 2017 की आवासीय योजना की स्थिति भले जैसी भी रही हो, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) जून महीने में नई आवासीय योजना लेकर आ रहा है। नई योजना में 21 हजार फ्लैट होंगे और बुनियादी सुविधाएं भी पहले उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही डीडीए ने पहले के छोटे फ्लैटों को मिलाकर उनका आकार बढ़ाने की भी तैयारी कर ली है।

पुराने फ्लैट्स शामिल नहीं होंगे 
डीडीए हाउजिंग स्कीम 2018 में कुल 20,987 फ्लैट्स होंगे। इनमें सबसे अधिक 16,296 फ्लैट्स एलआईजी कैटिगरी के होंगे। इस बार एचआईजी के सिर्फ 488 फ्लैट्स होंगे। साथ ही, 579 फ्लैट्स एमआईजी और 3,624 फ्लैट्स (जनता फ्लैट्स) आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) कैटिगरी के होंगे। डीडीए हाउजिंग स्कीम 2018 में पहले की स्कीम में सरेंडर किए गए फ्लैट्स शामिल नहीं किए जाएंगे। गौरतलब है कि 2017 की स्कीम में डीडीए ने 12,617 फ्लैट्स ऑफर किए थे जिनके लिए 46,000 आवेदन मिले थे। हालांकि, फ्लैट्स आवंटित होने के बाद 6,500 आवंटियों ने फ्लैट्स सरेंडर कर दिए।

बड़े आकार के होंगे फ्लैट्स
एक अधिकारी ने बताया कि पहले की स्कीम्स में सरेंडर किए गए 6,500 फ्लैट्स को इस स्कीम में ज्यों का त्यों नहीं लाकर, दो-दो वन-बेडरूम फ्लैट्स को मिलाकर टू-बेडरूम फ्लैट्स में तब्दील किए जाने पर विचार हो रहा है। इस बार की हाउजिंग स्कीम में कोई भी फ्लैट 430 स्क्वैयर फूट से कम आकार का नहीं होगा। पहले की स्कीम्स में सबसे छोटे फ्लैट का आकार 323 स्क्वैयर फूट हुआ करता था।

इन क्षेत्रों में बनाए फ्लैट्स
जानकारी के अनुसार वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, नरेला, सिरसपुर आदि जैसे इलाकों में बने फ्लैट्स के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। जसोला विहार में डीडीए ने 416 एचआईजी, 268 एमआईजी और 94 एलआईजी फ्लैट्स को स्कीम में शामिल किया है। वहीं वसंत कुंज सेक्टर बी के पॉकेट 2 में 72 एचआईजी फ्लैट्स लगभग तैयार हैं। इसके अलावा महरौली-महिपालपुर रोड पर 311 एमआईजी, 125 एलआईजी फ्लैट्स तैयार हैं जबकि सबसे अधिक फ्लैट्स नरेला और रोहिणी में हैं। इन साइटों पर 16077 एलआईजी फ्लैट्स और 3624 जनता फ्लैट्स बनकर लगभग तैयार हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!