आज से यात्रियों के लिए खुलेगा IGI एयरपोर्ट पर टर्मिनल-2, नया रूप देख रह जाएंगे हैरान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Oct, 2017 01:41 PM

delhi igi terminal 2 starts flying today

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए टर्मिनल-2 आज से चालू हो जाएगा। तमाम यात्री सुविधाएं सहित टर्मिनल को खूबसूरत रूप दिया गया है। टर्मिनल-2 पर आज रात पहली फ्लाइट रांची से दिल्ली पहुंचेगी, जबकि रविवार तडक़े लखनऊ के लिए पहली...

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए टर्मिनल-2 आज से चालू हो जाएगा। तमाम यात्री सुविधाएं सहित टर्मिनल को खूबसूरत रूप दिया गया है। टर्मिनल-2 पर आज रात पहली फ्लाइट रांची से दिल्ली पहुंचेगी, जबकि रविवार तडक़े लखनऊ के लिए पहली फ्लाइट यहां से उड़ान भरेगी।
PunjabKesari
आज रात 10 बजे होगी फ्लाइट लैंड      
आज रात 10 बजकर 05 मिनट पर रांची एयरपोर्ट से आने वाली गो एयर की फ्लाइट पहली बार इस घरेलु टर्मिनल 2 पर लैंड करेगी। जबकि रविवार सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर गो एयर की पहली फ्लाइट लखनऊ के लिए उड़ान भरेगी। शनिवार रात से रविवार तडक़े के बीच अलग-अलग जगहों से आने वाली गो एयर की 9 फ्लाइट्स यहां लैंड करेगीं। टर्मिनल 2 पर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए स्वचालित पथ की व्यवस्था की गई है। करीब 100 करोड़ की लागत से तैयार हुए टर्मिनल 2 में वर्षों पुरानी चित्रकारी भी यात्रियों को देखने को मिलेगी।
PunjabKesari
दीवारों पर आकर्षक रंग व पेटिंग
टर्मिनल-2 का कुल क्षेत्र 72 हजार वर्ग मीटर है। इसमें चार प्रवेश गेट, 74 चेकइन काउंटर, नौ सेक्यूरिटी प्वाइंट, चार बस गेट, छह कंवेयर बेल्ट, 80 चेकइन काउंटर, 5 कन्वेयर बेल्ट, 16 बोर्डिंग गेट्स, 26 एयरक्राफ्ट स्टैंड, 350 गाड़ियों की पार्किंग और दो निकास गेट की व्यवस्था की गई है। टर्मिनल की दीवारों पर आकर्षक रंग व पेटिंग इत्यादि लगाए गए हैं। इसपर 100 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
PunjabKesari
6 महीने में बनकर तैयार
वर्ष 2010 तक यह टर्मिनल अंतर्राष्ट्रीय था और यहां से स्पेशल फ्लाइट्स ही उड़ान भरती थीं, लेकिन अब इसे घरेलु उपयोग में लाया गया है। करीब छह महीने के भीतर टर्मिनल के पुन: निर्माण का कार्य पूरा किया गया है। अधिकारियों की मानें तो इस साल जनवरी में ही टर्मिनल बनकर तैयार था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इसे अब 10 महीने बाद यात्रियों के लिए खोला गया है। बता दें कि दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने टर्मिनल 2 की मरम्मत का काम छह महीने के भीतर में कर दिया था। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!