नोट बैनः ई-भुगतान की दिशा में एक बड़ा कदम

Edited By ,Updated: 09 Nov, 2016 02:36 PM

demonetization new currency notes to boost electronic payments

सरकार के 500 और 1,000 रुपए का नोट बंद करने के फैसले से इलैक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली को प्रोत्साहन मिलेगा।

नई दिल्ली: सरकार के 500 और 1,000 रुपए का नोट बंद करने के फैसले से इलैक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली को प्रोत्साहन मिलेगा। आईटी उद्योगों के संगठन नास्कॉम के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर ने कहा कि देश में अभी ई-भुगतान का चलन सीमित है, लेकिन इस फैसले से इसे काफी प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कहा,‘यदि ज्यादातर कालाधन बैंक खातों या कर दायरे में आ जाता है तो ऐसे में नकदी में लेनदेन की वजह घटेगी और लोग इलैक्ट्रॉनिक भुगतान को प्रोत्साहित करेंगे। चंद्रशेखर डिजिटल भुगतान पर वित्त मंत्रालय की समिति के सदस्य भी है। इस समिति के प्रमुख नीति आयोग के रतन पी वाटल हैं।

यहां जारी बयान में नास्कॉम ने कहा कि भारत में इलैक्ट्रॉनिक भुगतान की पहुंच काफी सीमित है। यहां 78 प्रतिशत लेनदेन नकदी में होता है। आईटी क्षेत्र के दिग्गज एन.आर नारायणमूर्ति ने सरकार के इस कदम को ‘मास्टर स्ट्रोक’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि इससे कालेधन तथा भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी और अर्थव्यवस्था को अधिक डिजिटल बनाने में मदद मिलेगी।

मूर्ति ने यहां एक कार्यक्रम में कहा,‘‘प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। किसी भी विकासशील अर्थव्यवस्था के लिए कालाधन बाधक है। प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल अर्थव्यवस्था के बड़े समर्थक हैं। मूर्ति ने उम्मीद जताई कि इससे भ्रष्टाचार और कालेधन की समस्या पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!