नहीं करवाया जियो दिवाली धना धन कैशबैक रिचार्ज, तो आज है आखिरी मौका

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Oct, 2017 07:02 PM

diwali dhan dhan cashback recharge  so today is the last chance

अगर आपने अभी तक ''जियो दिवाली धना धन'' के तहत फुल कैश बैक वाला रिचार्ज नहीं करवाया तो आपके पास कुछ ही घंटे बचे हैं क्योंकि आज फुल कैश बैक रिचार्ज का आखिरी दिन है। ''जियो दिवाली धना धन'' ऑफर के तहत 399 रुपये के रिचार्ज पर 100% कैश बैक मिल रहा है। इस...

नई दिल्लीः अगर आपने अभी तक 'जियो दिवाली धना धन' के तहत फुल कैश बैक वाला रिचार्ज नहीं करवाया तो आपके पास कुछ ही घंटे बचे हैं क्योंकि आज फुल कैश बैक रिचार्ज का आखिरी दिन है। 'जियो दिवाली धना धन' ऑफर के तहत 399 रुपये के रिचार्ज पर 100% कैश बैक मिल रहा है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए प्रीपेड कस्टमर्स को 12 से 18 अक्टूबर के बीच 399 रुपए का रिचार्ज करवाना है। यानी, आज रिचार्ज करवाने की आखिरी तारीख है।

प्रीपेड ग्राहक 'जियो दिवाली धना धन' ऑफर के तहत 399 रुपये का रिचार्ज जियो की वेबसाइट, जियो ऐप, रिलायंस डिजिटल और जियो स्टोर के माध्यम से करा सकते हैं। इस रिचार्ज पर ग्राहक को जियो ऐप में 50 रुपये के 8 वॉउचर्स मिल रहे हैं, यानि 399 रुपये पर 400 रुपये का कैशबैक। इन वॉउचर्स को 309 रुपये से अधिक के रिचार्ज पर एक-एक कर भुनाया जा सकता है। अगर कोई इसे डेटा ऐड ऑन रिचार्ज में इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे 91 रुपये से अधिक का डेटा ऐड-ऑन ऑप्शन चुनना होगा। ये वॉउचर्स 15 नवंबर के बाद ही भुनाए जा सकेंगे।

12 से 18 अक्टूबर के बीच 'जियो दिवाली धन धना धन' के तहत रिचार्ज को अडवांस रिचार्ज माना जाएगा और ग्राहकों की मौजूदा प्लान की अवधि खत्म होने के बाद ही यह प्लान लागू होगा। हालांकि, यह प्लान 19 अक्टूबर से लागू होगा। 399 रुपए में तीन महीने का ऑल अनलिमिटेड प्लान ग्राहकों को मिलेगा। इसमें मुफ्त वॉयस कॉलिंग, मुफ्त SMS, रोमिंग और STD सभी फ्री रहेंगे। रोजाना 1GB डेटा भी ग्राहक इस्तेमाल कर सकेंगे 1GB के बाद डेटा स्पीड में कमी जरूर आएगी पर यह भी अनलिमिटेड होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!