फीकी रही वाहन कंपनियों की दीवाली, बिक्री में आई गिरावट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Nov, 2017 11:49 AM

diwali of falling firms  declines in sales

दीवाली के बाद मांग कमजोर पडऩे से बीते अक्तूबर महीने में प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री में मिला जुला रुख देखने को मिला। इस दौरान जहां मारुति, टाटा मोटर्स व टोयोटा की बिक्री बढ़ी वहीं हुंदै, फोर्ड इंडिया तथा महिंद्रा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई।...

नई दिल्लीः दीवाली के बाद मांग कमजोर पडऩे से बीते अक्तूबर महीने में प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री में मिला जुला रुख देखने को मिला। इस दौरान जहां मारुति, टाटा मोटर्स व टोयोटा की बिक्री बढ़ी वहीं हुंदै, फोर्ड इंडिया तथा महिंद्रा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। आलोच्य महीने में जिन कंपनियों की वाहन बिक्री बढ़ी वह भी औसतन इकाई अंक में ही बढ़ी।            

एेसी रही वाहन कंपनियों की बिक्री
- देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री अक्तूबर महीने में .5 प्रतिशत बढ़कर 1,46,446 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 1,33,793 इकाई थी।
- हुंदै मोटर इंडिया लिमिडेट (एचएमआईएल) की बिक्री अक्तूबर महीने में मामूली रूप से घटकर 49,588 इकाई रही।  कंपनी ने पिछले साल अक्तूबर में 50,017 वाहनों की बिक्री की थी
- इसी तरह घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अक्तूबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 48,886 वाहन रही है। इससे पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 46,500 वाहन था।  
- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अक्तूबर में घरेलू बिक्री 6.45 प्रतिशत बढ़कर 12,403 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 11,651 वाहन था, वहीं फोर्ड इंडिया की कुल वाहन बिक्री अक्तूबर महीने में 31.8 प्रतिशत गिरकर 15,033 इकाई रह गई है।  पिछले वर्ष इसी महीने में कंपनी ने 22,043 वाहन बेचे    थे।
PunjabKesari
- घरेलू तथा निर्यात बिक्री में तेजी के कारण दोपहिया और तिपहिया बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20.2 प्रतिशत बढ़कर 213.16 करोड़ रुपए हो गया है। टीवीएस मोटर कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘दूसरी तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर   4,097.9 करोड़ रुपए हो गई है। जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी की आय 3,465.69 करोड़ रुपए रही थी। ’  
- महिंद्रा एंड महिंद्रा की अक्तूबर में कुल बिक्री 1.65 प्रतिशत  घटकर 51,149 वाहन रही है। पिछले साल इसी माह में उसकी बिक्री 52,008 इकाई थी। 
- सुजुकी मोटसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एसएमआईपीएल की कुल? बिक्री अक्तूबर महीने में 22.27 प्रतिशत बढ़कर 50,148 वाहन हो गई। कंपनी ने अक्तूबर 2016 में 41,013 वाहन बेचे थे। होंडा कार्स इडिया लिमिटेड एचसीआईएल की घरेलू वाहन बिक्री 8.56 प्रतिशत घटकर 14,234 वाहन रही। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!