दास ने Amazon से कहा, भारतीय प्रतीक चिन्हों के प्रति गंभीरता दिखाएं

Edited By ,Updated: 16 Jan, 2017 11:20 AM

don  t be flippant about indian symbols  icons  das to amazon

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने अमेजॉन से कहा कि वह भारतीय चिन्हों और प्रतीकों को लेकर गंभीरता दिखाएं। उन्होंने अमेजॉन को सतर्क करते हुए कहा कि इनके प्रति लापरवाही से वह खुद के लिए जोखिम खड़ा करेंगे।

नई दिल्ली: आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने अमेजॉन से कहा कि वह भारतीय चिन्हों और प्रतीकों को लेकर गंभीरता दिखाएं। उन्होंने अमेजॉन को सतर्क करते हुए कहा कि इनके प्रति लापरवाही से वह खुद के लिए जोखिम खड़ा करेंगे।

दास ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘अमेजॉन, बेहतर आचरण कीजिए। भारतीय चिन्ह और प्रतीकों को हल्के में नहीं लें, एेसी हरकतों से दूर रहें। लापरवाही आपको जोखिम में डालेगी।’’ हालांकि, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘अमेजॉन पर टिप्पणी भारत के एक नागरिक की हैसियत से की है क्योंकि मुझे यह काफी गहराई से महसूस हुआ। इसे और कुछ नहीं समझा जाना चाहिए।’’  

पिछले सप्ताह अमेजॉन के भारतीय झंडे के चित्र वाला पायदान बेचने को लेकर भारत ने पुरजोर विरोध जताया। बाद में इस ई-खुदरा कंपनी ने कनाडा की वैबसाइट से इसे हटा लिया। अमेजॉन के प्रवक्ता ने वाशिंगटन पोस्ट से कहा था कि पायदान अब बिक्री के लिए वैबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा। भारतीय झंटे से जुड़े इस घटनाक्रम के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अमेजॉन के बारे में कई शिकायतें मिली जिसमें महात्मा गांधी के चित्र के साथ सामान बेचे जाने की शिकायत की गई।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!