Ducati ने भारत में लांच की ये दो नई बाइक, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स?

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Jun, 2017 02:08 PM

ducati monster 797 and multistrada 950 launched in india

इटली की ऑटोमेकर कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी दो नई बाइक्स मल्टीस्ट्रैडा...

नई दिल्लीः इटली की ऑटोमेकर कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी दो नई बाइक्स मल्टीस्ट्रैडा 950 और मॉन्स्टर 797 लांच कर दी है। दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 11.53 लाख रुपए है। डुकाटी मॉन्स्टर 797 की कीमत 7.82 लाख रुपए है। बता दें कि ये दोनो बाइक अपनी रेंज की एंट्री लेवल बाइक्स हैं। दमदार इंजन के साथ ये दोनों बाइक्स आकर्षक कलर में बाजार में उतारी गई हैं।
PunjabKesari
डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 950
कंपनी ने इस बाइक को मल्टीस्ट्रैडा 1200 की तर्ज पर डिजाइन किया है। इसके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए डुकाटी फैमिली की ही मल्टीस्ट्रैडा एंड्यूरो का के कुछ पार्ट्स भी इसमें शामिल किए गए हैं। 227 किलोग्राम की इस बाइक में 937 सीसी का टेस्टास्ट्रेटा एल-र्टिंन इंजन लगाया गाय है। नए सिलेंडर हेड वाला यह इंजन 113 बीएचपी पावर और 96 एनएम टॉॅर्क जनरेट करता है। इस बाइक में स्लिप असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
PunjabKesari
फीचर्स
बॉश 9.1 एम.पी. ABS
ट्रैक्शन कंट्रोल
अडजस्टेबल मोनोशॉक सैटअप
320 एम.एम. फ्रंट डिस्क
PunjabKesari
डुकाटी मॉन्स्टर 797 
मॉन्स्टर फैमिली की यह बाइक लुक के मामले में पूरी तरह से मॉन्स्टर जैसी बनाई गई है। इस बाइक का स्टील फ्यूल टैंक और हैडलैंप मॉन्स्टर 1200 से लिए गए।  इसके इंजन को कवर करता एल्यूमीनियम बार नए डिज़ाइन का है। डुकाटी मॉन्स्टर 797 में 803 सी.सी. का एल-र्टिंन एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 74 बी.एच.पी. पावर और 69 एन.एम. टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में भी स्लिप असिस्ट क्लच के साथ 6  स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया। इसमें बिल्कुल नए डबल साइड स्विंगआर्म दिए गए हैं।
PunjabKesari
फीचर्स
एस.ई.डी. DRL
एल.ई.डी. टेललैंप
USB पावर सॉकेट
डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम
LCD इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर
43 एम.एम. कयाबा यू.एस.डी. फ्रंट फोर्क
ए.बी.एस.

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!