कर्मचारियों को वी.आर.एस. देने की कोई योजना नहीं : एयर इंडिया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Jul, 2017 01:54 PM

employees are vrs no plans to give  air india

सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने आज मीडिया में आयी इस रिपोर्ट का खंडन किया है कि कंपनी अपने

नई दिल्लीः सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने आज मीडिया में आई इस रिपोर्ट का खंडन किया है कि कंपनी अपने 15,000 कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) देने की योजना बना रही है।कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने कि यह खबर आधारहीन है। वीआरएस का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। संवाद समिति रायटर ने प्रधानमंत्री कार्यालय के एक सूत्र के हवाले से खबर दी थी कि नागर विमानन मंत्रालय और एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया है कि एयरलाइन के 40 हजार कर्मचारियों में से 15 हजार को वीआरएस देेने के लिए वे एक रिपोर्ट तैयार करें।

लोहानी ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।एयर इंडिया ने बाद में कहा कि यह खबर पूरी तरह से आधारहीन और गलत है तथा इसमें तथ्यात्मक त्रुटियां भी हैं। एयर इंडिया तथा इसकी पाँचों इकाइयों को मिलाकर कर्मचारियों की संख्या 20 हजार है। इनमें एयर इंडिया के 11 हजार 500 कर्मचारी हैं। एयर इंडिया प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की पेशकश नहीं की है। खबर में यह भी कहा गया है कि एयर इंडिया ने अपनी विस्तार योजनाओं को अभी ठंडे बस्ते में डाल दिया है और 8 बोइंग 787 विमानों की खरीद का प्रस्ताव रद्द कर दिया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!