एतिहाद ने कहा, Jet Airways में हिस्सेदारी बेचने की कोई योजना नहीं

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Mar, 2018 11:43 AM

etihad said there is no plan to sell stake in jet airways

एतिहाद एयरवेज ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है कि वह जेट एयरवेज में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। खाड़ी की विमानन कंपनी ने जेट एयरवेज को अपनी मूल्यवान भागीदार बताया है। विमानन क्षेत्र के शोध संस्थान कापा (सीएपीए) ने कहा था कि एतिहाद अगले वित्त...

नई दिल्लीः एतिहाद एयरवेज ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है कि वह जेट एयरवेज में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। खाड़ी की विमानन कंपनी ने जेट एयरवेज को अपनी मूल्यवान भागीदार बताया है। विमानन क्षेत्र के शोध संस्थान कापा (सीएपीए) ने कहा था कि एतिहाद अगले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक जेट एयरवेज से बाहर निकल सकती है।

एतिहाद के प्रवक्ता ने कहा कि कापा की रिपोर्ट में जो दावा किया गया है वह पूरी तरह गलत है। जेट एयरवेज हमारे लिए मूल्यवान भागीदार है, और हमारा अपनी हिस्सेदारी बेचने का इरादा नहीं है। एतिहाद ने जेट एयरवेज में अप्रैल, 2013 में निवेश किया था। उस समय उसने जेट एयरवेज की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करीब 2,069 करोड़ रुपए में किया था। इससे पहले कापा इंडिया ने दिन में ट्वीट किया, ‘‘कापा रिसर्च ने संकेत दिया है कि एतिहाद 2018-19 की तीसरी तिमाही तक जेट एयरवेज में अपनी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। ’’

इस बारे में संपर्क करने पर जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि नीति के तहत एयरलाइन अटकलों पर टिप्पणी नहीं करती। सितंबर, 2017 में जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल ने एतिहाद के एयरलाइन से बाहर निकलने की अटकलों को खारिज किया था। गोयल ने कहा था, ‘‘हमारी किसी अन्य निवेशक को हिस्सेदारी बेचने की योजना नहीं है। इसके अलावा एतिहाद की भी जेट एयरवेज से निकलने की कोई योजना है।’’  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!