60 हजार के लेवल पर पहुंचने वाला पहला शेयर बना MRF

Edited By ,Updated: 27 Mar, 2017 05:53 PM

first stock to reach level of 60 thousand mrf

टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ का स्टॉक देश का पहला 60 हजारी शेयर बन गया है। सोमवार को कारोबार के दौरान यह 60,000 रुपए के लेवल पार कर गया।

नई दिल्लीः टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ का स्टॉक देश का पहला 60 हजारी शेयर बन गया है। सोमवार को कारोबार के दौरान यह 60,000 रुपए के लेवल पार कर गया। कंपनी का शेयर 59,250 रुपए पर खुला था और कारोबार के दौरान ऑलटाइम हाई 60,140 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में स्टॉक 716 अंक यानी 1.21 फीसदी चढ़कर 59,990 रुपए पर बंद हुआ। 

ये हैं टॉप 5 महंगे स्टॉक्स

एमआरएफ 59,990 रुपए
आयशर मोटर्स 24,248 रुपए
श्री सीमेंट 16,306 रुपए 
पेज इंडस्ट्रीज 14,750 रुपए
3एम इंडिया  11,040 रुपए


आगे भी है निवेश का मौका
- एसएमसी इन्वेस्टमेंट्स एंड एडवाइजर्स लिमिटेड के रिसर्च हेड सचिन सर्वदे ने एक साल के नजरिए से एमआरएफ में 20 फीसदी की ग्रोथ के साथ 72,000 रुपए का टार्गेट दिया है।
- एक्सपर्ट का कहना है कि फरवरी से रबड़ की कीमतों में 25 फीसदी की गिरावट हुई है। इसका फायदा कंपनी को मिलेगा।
- स्टैलियनएसेट डॉट कॉम के सीआईओ अमित जेसवानी के मुताबिक ऑटो सेल्स में गिरावट और रबड़ के दाम बढ़ने के आसार नहीं हैं, इसलिए टायर स्टॉक्स में मजबूती आगे भी बनी रह सकती है।  

तीसरे क्वार्टर में प्रॉफिट 30% गिरा 
- 30 दिसम्बर 2016 को समाप्त हुए तीसरे क्वार्टर में कंपनी को पिछले साल समान अवधि में 415 करोड़ रुपए के मुकाबले 30 फीसदी कम 288.08 करोड़ रुपए हुआ था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!