सर्दियों में बिंदास बाइक चलाएं, ये Tips अपनाएं

Edited By ,Updated: 20 Feb, 2017 01:11 PM

follow these tips to run bike in winter

सर्दियां आते ही बाइक की सवारी करने वाले कुछ लोग अपनी बाइक को कवर चढ़ाकर रख देते हैं।

नई दिल्लीः सर्दियां आते ही बाइक की सवारी करने वाले कुछ लोग अपनी बाइक को कवर चढ़ाकर रख देते हैं। या तो वे किसी गर्म दिन का इंतजार करते हैं या फिर पूरा सीजन निकल जाने का। हम यहां आपको दे रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में भी बिंदास बाइक राइड का मजा ले सकते हैं

गियर अप
गियर अप होकर निकलना बोले तो खुद को अच्छे से पैक करके निकलना। सर्दी के मौसम में बाइक चलाते वक्त आपका पर्फेक्टली गियर-अप होना बेहद जरूरी है। फुल लेग, फुल स्लीव के साथ खुद को अंडरवार्मर से भी कवर कर सकते हैं। इसी के साथ ही नेक वॉर्मर, फॉग फ्री फेसशील्ड हेल्मेट जैसे सामानों से खुद को पैक रखना न सिर्फ सर्दी से बचाएगा, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी खासा जरूरी साबित होगा।

रुक-रुककर चलें
लंबी राइड्स पर बिना रुके चलते रहना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। बीच-बीच में रुकते रहें। ऐसे पब्लिक टॉइलट्स को प्रायॉरिटी दें, जहां हैंड ड्रायर्स लगे हों। अगर आप कांपने लगे हैं, तो रुककर थोड़ा टहल लें।

साफ-सफाई
सर्दियों के मौसम में संभव हो तो हर बाइक राइड के बाद गाड़ी की साफ-सफाई जरूर करें। साल्ट व डर्ट बाइक के गियर्स में फंस जाती है, जिससे आपको दिक्कत हो सकती है।

स्नैक्स व कॉफी 
लंबी बाइक राइड के दौरान कॉफी, स्नैक्स आदि लेते रहें, जिससे राइड के बीच में बार-बार भूख महसूस न हो। कॉफी का विकल्प इसलिए बेहतर हो सकता है कि यह आपको भीतर से गर्म रखेगी।

बाइक मॉड्स 
बाइक पर अतिरिक्त खर्चा कर आप इसमें ग्रिप लगवा सकते हैं। ग्लव्स, फुट वॉर्मर्स जैसी चीजें भी आपको सर्दियों के दौरान बाइक चलाते वक्त गर्म और सुरक्षित रखेंगी।

रोड्स पर नजर
सड़कों का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। सर्दी के वक्त ब्रेकिंग के लिए विशेष ध्यान रखना पड़ता है। इन्हें लेकर मिनी मॉक ड्रिल करते चलें। जल्दी ब्रेक लगाना, ब्रेकर्स से गुजरते वक्त औसत स्पीड जैसे पहलू पर लिए गए ये टेस्ट आपको सुरक्षित राइडिंग में मदद करेंगे।

टायर्स
सर्दी का मौसम यानी टायर ठंडे रहने वाले हैं। कुछ देर तक ऐक्सिलरेटर डाउन-अप करके सफर शुरू करें। टायर प्रेशर की पड़ताल भी करते चलें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!