1 नवंबर से रेलवे के नियमों में होंगे ये बदलाव, जानिए क्या है खास

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Oct, 2017 04:35 PM

from 1st november these changes will be in the rules of railway

1 नवंबर से रेलवे में काफी बदलाव होने जा रहे है और अगर इनकी जानकारी आपको नहीं होगी तो हो सकता है आपको परेशानियों का सामना करना पड़े।  देशभर में लागू होने वाले नए टाइम-टेबल से कुछ ट्रेनों का समय भी चेंज हो जाएगा। वहीं, कुछ नई ट्रेनों को भी रेलवे...

नई दिल्लीः 1 नवंबर से रेलवे में काफी बदलाव होने जा रहे है और अगर इनकी जानकारी आपको नहीं होगी तो हो सकता है आपको परेशानियों का सामना करना पड़े।  देशभर में लागू होने वाले नए टाइम-टेबल से कुछ ट्रेनों का समय भी चेंज हो जाएगा। वहीं, कुछ नई ट्रेनों को भी रेलवे चलाएगी।

ट्रेनों के टाइम में होगा बदलाव
नई टाइम टेबल लागू होने के बाद देशभर में चलने वाली करीबट्रेनों के ट्रैवल टाइम में करीब मिनट से लेकर 3 घंटे तक की कमी आएगी। रेलवे के इस प्रयास से पैसेंजर्स को फायदा होगा लंबी दूरी की यात्रा पूरी करने में कम समय लगेगा। चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का मेंटेनेंस समय भी घटाया जाएगा।

50 ट्रेनों को बनाया जाएगा सुपरफास्ट
रेलवे के नए टाइम टेबल में करीब 50 ट्रेनों को सुपरफास्ट श्रेणी में डाला जाएगा।50ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाकर रेलवे हर साल करीब100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त इनकम करेगी। रेलवे में सुपरफास्ट ट्रेन का दर्जा उन ट्रेनों को दिया जाता है जिनकी एवरेज स्पीड55किमी प्रति घंटे से ज्यादा होती है।
PunjabKesari
जनरेटर वैन की जगह पैसेंजर्स कोच
देशभर की सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगे जनरेटर वैन(कोच)को रेलवे हटाएगा। इसकी जगह अतिरिक्त इनकम के लिए पैसेंजर्स कोच लगाएगा। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी दो जनरेटर कोच लगे होते हैं। अभी ये दोनों कोच इंजन के पीछे होते हैं। इन ट्रेनों में नई दिल्ली से अहमदाबादनई-दिल्ली से मुंबई और हजरत निजामुद्दीन से मुंबई के बीच चलने वाली मेन राजधानीअगस्त क्रांति राजधानी सहित ट्रेनें शामिल है।

इन ट्रेनों के बदलेंगे नंबर और टाइम टेबल
नए टाइम टेबल लागू होने से उधमपुर ट्रेन सुपरफास्ट हो जाएगी। इसकी स्पीड में इजाफा हो जाएगा। जिन ट्रेनों का समय बदलेगाउनमें15548एलटीटी-जयनगर, 19046छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 12168वाराणसी-एलटीटी, 12295संघमित्रा एक्सप्रेस, 14115हरिद्वार एक्सप्रेस, 12427रीवा एक्सप्रेस और उधमपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।

इन ट्रेनों के समय में भी होंगा बदलाव
15065/15066 गोरखपुर-पनवेल(हफ्ते में चार दिन)
15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा(वीकली)
19305/19306 इंदौर-गुवाहाटी(वीकली)
22163/22164 भोपाल-खजुराहो(प्रतिदिन)
22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन(वीकली)
19041/09042 बांद्रा-गाजीपुर सिटी(हफ्ते में दो दिन)
22433/22434 आनंद विहार-गाजीपुर सिटी(हफ्ते में दो दिन)
22427/22428 आनंद विहार-बलिया(वीकली)
15063/15064 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक(वीकली)
17323/17324 हुबली-वाराणसी(वीकली)
20903/20904 वडोदरा-वाराणसी महामना एक्स(वीकली)
16793/16794  रामेश्वरम-फैजाबाद(वीकली)
11901/11902 मथुरा-कुरुक्षेत्र(हफ्ते में पांच दिन)
14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती(हफ्ते में पांच दिन)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!