उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सोना टूटा-चांदी मजबूत

Edited By ,Updated: 29 Jan, 2017 11:09 AM

gold and silver was broken in volatile trade

वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के बीच मौजूदा स्तर पर फुटकर और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की सीमति मांग के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट का रूख रहा। वहीं उतार-चढ़ाव के के बाद चांदी की कीमतों में तेजी आई।

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के बीच मौजूदा स्तर पर फुटकर और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की सीमति मांग के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट का रूख रहा। वहीं उतार-चढ़ाव के के बाद चांदी की कीमतों में तेजी आई।

बाजार सूत्रों के अनुसार अमरीकी शेयर बाजारों में तेजी के रूख के कारण वैश्विक बाजारों में सोने की चमक फीकी पड गई। जिसका असर स्थानीय बाजारधारणा पर पड़ा।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव सप्ताह के शुरू में क्रमश: 29725 और 29575 रुपए प्रति दस ग्राम तक चढने के बाद बिकवाली दबाव के चलते यह लुढक कर दो सप्ताह के निचले स्तर क्रमश: 29150 और 29000 रुपए प्रति दस ग्राम तक जाने के बाद अंत में 195 रू की गिरावट के साथ क्रमश: 29380 और 29230 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। 

गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। खरीदारी और बिकवाली के बीच चांदी तैयार के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 41800 और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 405 रुपए चढ़कर 41830 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वसतर 7299:73000 रुपए प्रति सैंकडा अपरिवर्तित बंद हुए। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!