नोएडाः एक्सिस बैंक ब्रांच में IT का छापा, 20 फेक कंपनियों के अकाउंट मिले

Edited By ,Updated: 15 Dec, 2016 01:50 PM

i t dept crackdown at axis bank in noida  busted 20 proxy accounts

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को एक्सिस बैंक की नोएडा सेक्टर-51 ब्रांच में छापा मारा।

नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को एक्सिस बैंक की नोएडा सेक्टर-51 ब्रांच में छापा मारा। इनकम टैक्स अधिकारियों को यहां 20 फेक कंपनियों के अकाउंट मिले। इन अकाउंट्स में 60 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश डिपॉजिट हुआ था।

बता दें कि इस महीने में एक्सिस बैंक की ब्रांच पर तीसरी बार रेड हुई है। अभी तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट, चांदनी चौक की ब्रांच पर रेड मारी थी। चांदनी चौक ब्रांच में रेड में 44 फेक अकाउंट का पता चला था। टैक्स अधिकारियों का कहना है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद से इन अकाउंट्स में 100 करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा कराए गए हैं। इस मामले में यह खबरें भी आई थीं कि रिजर्व बैंक की ओर से एक्सिस बैंक के लाइसेंस को रद्द करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि आरबीआई ने ऐसी किसी भी कार्रवाई पर विचार करने से इनकार कर दिया था।

गौरतलब है कि नोटबंदी के ऐलान के बाद से कुछ निष्क्रिय पड़े खातों में भी बड़ी राशि जमा होने की खबर आई थी। जिसके बाद से इनकम टैक्स विभाग काफी चौकन्ना है। विभाग की तरफ से देशभर में जगह-जगह छापे की कार्रवाई भी की जा रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!