2017 में निवेशकों का म्यूचुअल फंड में बढ़ा रूझान , संपत्ति आधार में हुई वृद्धि

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Dec, 2017 04:57 PM

increased trend in investors   mutual fund  growth in property base in 2017

वर्ष 2017 म्यूचुअल फंड निवेश के लिहाज से एक बेहतरीन साल रहा। इस दौरान म्यूचुअल फंड के तहत संपत्ति प्रबंधन में छह लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई। इस साल नवंबर अंत तक यह 23 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। म्यूचुअल फंड की तरफ निवेशकों का रुख नए साल में भी...

नई दिल्लीः वर्ष 2017 म्यूचुअल फंड निवेश के लिहाज से एक बेहतरीन साल रहा। इस दौरान म्यूचुअल फंड के तहत संपत्ति प्रबंधन में छह लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई। इस साल नवंबर अंत तक यह 23 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। म्यूचुअल फंड की तरफ निवेशकों का रुख नए साल में भी बने रहने की उम्मीद है।  इसके पीछे अहम वजह उद्योग की तरु से चलाया जा रहा बेहतर प्रचार अभियान और नोटबंदी के बाद वित्तीय उत्पादों का पुनरोत्थान प्रमुख रहा है। वर्ष 2017 के अंत तक म्यूचुअल फंड के प्रबंधन अधीन कुल संपत्ति आधार 40% ऊंचा रहने की उम्मीद की जा रही है।

नवंबर अंत तक कुल म्यूचुअल फंड आधार 23 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया जो कि दिसंबर 2016 में 16.46 लाख करोड़ रुपए पर था। म्यूचुअल फंड कंपनियों को नए साल में भी इस क्षेत्र में ‘व्यापक’ निवेश होने की उम्मीद है क्योंकि अभी देश में म्यूचुअल फंड तक बहुत कम लोगों की पहुंच है। इसके अलावा बाजार नियामक सेबी के सुधारवादी कदम से भी इसमें मदद मिलेगी।

फंड कंपनियों का संपत्ति आधार 40% बढ़ा
वर्ष 2017 में कुल सक्रिय 42 म्यूचुअल फंड कंपनियों का संपत्ति आधार 40% बढ़ा है। पिछले पांच साल के दौरान यह औसत 24% रहा।  इस क्षेत्र का संपत्ति आधार पहली बार मई 2014 में 10 लाख करोड़ रुपए के जादुई आंकड़े को पार कर गया था। इस साल नंवबर अंत तक यह दोगुना से ज्यादा होकर कुल 23 लाख करोड़ रुपए हो गया।  यह लगातार पांचवा साल है जब म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा है जबकि इससे पहले दो साल में इसमें गिरावट देखी गई थी।  

पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद बैंकों ने ब्याज दरों को कम किया। इससे बेहतर निवेश विकल्पों के अभाव की वजह से भी म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा है।  सप्रे ने कहा कि सावधि जमा जैसे पारंपरिक निवेश विकल्पों की ब्याज दर घटने, रीयल एस्टेट और सोने जैसे अन्य विकल्पों के खराब प्रदर्शन के चलते भी इस क्षेत्र में निवेश बढ़ा है। 
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!