इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से होगा चीनी मिलों और किसानों को फायदा: क्रिसिल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Feb, 2018 05:21 AM

increasing import duty will benefit sugar mills and farmers crisil

इस बार चीनी मिलों को अच्छा प्रॉफिट होने की उम्मीद है, जिसकी बदौलत गन्ना किसानों को भी समय से पेमैंट मिल सकेगी। रेटिंग एजैंसी क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में ऐसे आसार जताए हैं। एजैंसी का कहना है कि सरकार ने इस महीने की शुरूआत में ही चीनी पर 100 प्रतिशत...

नई दिल्ली: इस बार चीनी मिलों को अच्छा प्रॉफिट होने की उम्मीद है, जिसकी बदौलत गन्ना किसानों को भी समय से पेमैंट मिल सकेगी। रेटिंग एजैंसी क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में ऐसे आसार जताए हैं। एजैंसी का कहना है कि सरकार ने इस महीने की शुरूआत में ही चीनी पर 100 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी ताकि सस्ते आयात पर रोक लगे और उत्पादकों को बेहतर दाम मिल सकें। गिरती कीमतों को रोकने के लिए सकरार ने चीनी मिलों पर सप्लाई लीमिट भी लगा दी थी। 

क्रिसिल ने कहा कि सरकार के इन दोनों कदमों से चीनी मीलों को लाभ पहुंचेगा। इसका फायदा किसानों को समय से भुगतान के रूप में मिलेगा। अक्तूबर 2017 से जनवरी 2018 के बीच चीनी की कीमतों में करीब 18 प्रतिशत की गिरावट आ गई थी। इस बार चीनी का उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है। 

इंडिया शूगर मिल्स एसोसिएशन इस्मा ने भी इस सीजन में प्रोडक्शन के अपने अनुमान को 10 लाख टन बढ़ाकर 2.61 करोड़ टन कर दिया है। हालांकि सरकार ने 2.49 लाख टन चीनी के उत्पादन का अनुमान जताया है। पिछले साल चीनी का उत्पादन 7 सालों में सबसे कम 2.02 करोड़ टन था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!