भारत और अमरीका के संबंध अधिक मजबूत और परिपक्व हैं: जेतली

Edited By ,Updated: 22 Apr, 2017 01:41 PM

india and the united states relations are stronger and more mature jaitley

वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज कहा कि अमरीका और भारत के संबंधों में पिछले दशकों में काफी सुधार हुआ है...

वॉशिंगटन: वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज कहा कि अमरीका और भारत के संबंधों में पिछले दशकों में काफी सुधार हुआ है और दोनों देशों में सरकारें बदलने के बावजूद संबंध और ‘‘मजबूत’’ और ‘‘परिवक्व’’ हुए हैं। अमरीका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना की मेजबानी में आयोजित स्वागत समारोह में जेतली ने कहा कि भारत सरकार द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों को मजबूत करने के लिए ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की इच्छुक है।

अमरीका-भारत के संबंधों में अहम सुधार
द्विपक्षीय संबंधों को दोनों देशों में द्विदलीय समर्थन प्राप्त होने की बात कहते हुए जेतली ने कहा, ‘‘एक तरह से यह द्विदलीय संबंध है। मुझे यकीन है कि इस संबंध के विभिन्न आयामों को मजबूत करने के लिए नए प्रशासन के साथ काम करना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात होगी।’’ जेतली ने कल अमरीकी वाणिज्य मंत्री विलबर रोस से मुलाकात की। ट्रंप प्रशासन के तहत यह दोनों देशों के बीच केबिनेट स्तर की पहली बातचीत है। जेतली ने कहा, ‘‘अमरीका और भारत के संबंध में पिछले कुछ दशकों में अहम सुधार आया है। यह पहले से कहीं मजबूत और परिपक्व हुआ है, फिर चाहे दोनों देशों में सरकार कोई भी आई हो।’’

जेतली ने उठाया H1-B वीजा का मामला  
जेतली ने कहा, ‘‘पिछले 3 साल की तुलना में इस साल में आशावाद थोड़ा ज्यादा है। जहां तक इन बैठकों की बात है, यह एक अच्छी खबर जान पड़ती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल अमरीकी वाणिज्य मंत्री से मुलाकात की। कल मैं अमरीकी वित्त मंत्री से मुलाकात करूंगा। नए प्रशासन और भारत सरकार के बीच इस स्तर का यह पहला संपर्क होगा।’’ अमरीकी वाणिज्य मंत्री के साथ कल हुई मुलाकात में जेतली ने ट्रंप प्रशासन के एच-1बी वीजा प्रणाली को कड़ा बनाने के कदम पर भारत की चिंता व्यक्त की। उन्होंने भारतीय पेशेवरों द्वारा अमरीकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में निभाए जाने वाली अहम भूमिका को रेखांकित किया और उम्मीद जताई कि अमरीकी प्रशासन कोई भी फैसला लेते हुए इस पहलू पर गौर करेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!