अप्रैल-फरवरी में निवेशकों ने Gold ETF से निकाले 695 करोड़ रुपए

Edited By ,Updated: 14 Mar, 2017 04:03 PM

investors exit gold etfs  withdraw rs 695 crore in 11 months

गोल्‍ड एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में से फरवरी के दौरान निवेशकों ने 46 करोड़ रुपए निकाले हैं।

नई दिल्‍लीः गोल्‍ड एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में से फरवरी के दौरान निवेशकों ने 46 करोड़ रुपए निकाले हैं। चालू वित्‍त वर्ष के पहले 11 महीनों में गोल्‍ड ईटीएफ में से कुल निकासी 695 करोड़ रुपए हो गई है। प्रॉफि‍ट बुकिंग के चलते निवेशकों ने यह निकासी की है। चालू वित्‍त वर्ष में अभी तक इस निकासी की वजह से गोल्‍ड फंड्स के तहत प्रबंधन अधीन संपित्‍त (एएमयू) 10 फीसदी कम हुई है।

पिछले तीन वित्‍त वर्षों से गोल्‍ड ईटीएफ में कारोबार धीमा ही बना हुआ है। 2015-16 में 903 करोड़, 2014-15 में 1475 करोड़ और 2013-14 में 2293 करोड़ रुपए की निकासी गोल्‍ड ईटीएफ से की गई। हालांकि, शेयर बाजारों में मंदी की वजह से 2015-16 में निकासी की रफ्तार पिछले दो वित्‍त वर्ष की तुलना में धीमी रही।

एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्‍फी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2017 में 14 गोल्‍ड-लिंक्‍ड ईटीएफ से 46 करोड़ रुपए की निकासी हुई है। इससे पहले जनवरी 2017 में निकासी का यह आंकड़ा 35 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2016-17 के पहले 11 महीनों (अप्रैल से फरवरी) तक गोल्‍ड ईटीएफ से कुल निकासी 695 करोड़ रुपए की रही है। फरवरी अंत में गोल्‍ड ईटीएफ की संपत्ति का आधार घटकर 5,766 करोड़ रुपए रह गया, जो मार्च 2016 अंत में 6,346 करोड़ रुपए था।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!