आईटी उद्योग में रोजगार के अपार अवसर: प्रसाद

Edited By ,Updated: 24 May, 2017 11:09 AM

it sector to create 25 30 lakh jobs by 2025  prasad

इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आईटी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छंटनी की खबरों से इंकार करते हुए आज कहा कि भारतीय आईटी और इससे जुड़े क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावना है और यह भविष्य के लिए सकारात्मक है।

नई दिल्लीः इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आईटी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छंटनी की खबरों से इंकार करते हुए आज कहा कि भारतीय आईटी और इससे जुड़े क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावना है और यह भविष्य के लिए सकारात्मक है।  

प्रसाद ने अपने मंत्रालय की 3 वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा के दौरान संवाददाताओं से चर्चा में आईटी उद्योग में बड़े पैमाने पर छंटनी किए जाने की खबरों को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा कि भारतीय आईटी कंपनियां अभी दुनिया की 500 बड़ी कंपनियों में से 2 तिहाई को अपनी सेवाएं दे रही हैं और इस क्षेत्र में करीब 40 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इसके साथ ही 1.3 करोड़ अप्रत्यक्ष रोजगार मिला हुआ है। भारतीय आईटी कंपनियां दुनिया के 80 देशों के 200 शहरों में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था तेजी सें बढ़ रही है और अगले 5 से 7 वर्षाें में इसके बढ़कर एक लाख करोड़ डॉलर अर्था 600 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचने का अनुमान है। 

आईटी कंपनियों के शीर्ष संगठन नास्कॉम के अनुमानों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में आईटी उद्योग में 1.70 लाख नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि नास्कॉम ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी की बात से इंकार किया है और इस उद्योग ने पिछले 3 वर्षाें में 6 लाख लोगों को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनियां भी रोजगार के अवसर सृजित कर रही हैं। पिछले वर्ष इस क्षेत्र में करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिला था। इसके साथ ही कॉमन सर्विस सेंटरों ने स्थानीय स्तर पर 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए हैं। इन सेंटरों पर करीब 34 हजार महिलायें काम कर रही है। वर्ष 2014 में देश में 83 हजार ये केन्द्र थे जिनकी संख्या इस वर्ष मार्च में बढ़कर 2.5 लाख पर पहुंच गई है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!