Jio Effect से Airtel को झटका, डाटा रेवेन्यू में 17% गिरावट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Jul, 2017 10:07 AM

jio effect hits airtel 17 in data revenue

भारत की टॉप टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी के इस फाइनैंशल इयर के पहली तिमाही के नेट प्रॉफिट में

नई दिल्लीः भारत की टॉप टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी के इस फाइनैंशल इयर के पहली तिमाही के नेट प्रॉफिट में 75 प्रतिशत की कमी आई है। कंपनी के अफ्रीका ऑपरेशन्स सहित जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि कंपनी का कुल मुनाफा 30 जून, 2017 तक 367 करोड़ रुपए पर आ गया।

मंगलवार को जारी एक बयान में भारती एयरटेल ने बताया कि उसका रेवेन्यू 14 प्रतिशत गिरकर 21,958 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, जानकारों के मुताबिक कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है क्योंकि कुल मुनाफा 335 करोड़ रुपए होने उम्मीद की जा रही थी। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 1,462 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी के ऊपर कर्ज 91,400 करोड़ रुपए से घटकर 87,840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  रिलायंस जियो के टेलिकॉम इंडस्ट्री में कदम रखने से भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर जैसी कंपनियों के लिए चुनौतियां बढ़ी गई हैं। जियो ने पिछले साल अपनी शुरुआत के साथ फ्री सेवा और बड़े डिस्काउंट दिए थे। मंगलवार को भारती एयरटेल के शेयर 1.76 प्रतिशत बढ़कर 427.60 रुपए पर पहुंच गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!