मारुति की बिक्री अप्रैल में 19.5% बढ़ी

Edited By ,Updated: 01 May, 2017 12:31 PM

maruti sales rise 19 5  to 1 51 215 units in apr

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एम.एस.आई.) की कुल बिक्री पिछले महीने 19.5 प्रतिशत बढ़कर 1,51,215 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,26,569 इकाई थी।

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एम.एस.आई.) की कुल बिक्री पिछले महीने 19.5 प्रतिशत बढ़कर 1,51,215 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,26,569 इकाई थी। मारुति सुजुकी ने आज एक बयान में कहा कि कंपनी की घरेलू बिक्री आलोच्य महीने में 23.4 प्रतिशत बढ़कर 1,44,492 इकाई रही जो अप्रैल 2016 में 1,17,045 इकाई थी।  

अल्टो और वैगन आर समेत छोटे वाहनों की बिक्री इस साल अप्रैल महीने में 21.9 प्रतिशत बढ़कर 38,897 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 31,906 इकाई थी। कंपनी के अनुसार स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर तथा बलेनो जैसे काम्पैक्ट वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 39.1 प्रतिशत बढ़कर 63,584 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 45,700 इकाई थी। मझोले आकार की सेडान सियाज की बिक्री इस साल अप्रैल में 23.2 प्रतिशत बढ़कर 7,024 इकाई रही। अर्टिगा, एस क्रास और विटारा ब्रेजा समेत उपयोगी वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 28.6 प्रतिशत बढ़ कर 20,638 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 16,044 इकाई थी।   

हालांकि आेम्नी, इको और वैन की बिक्री अप्रैल 2017 में 4 प्रतिशत घटकर 13,938 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 14,520 इकाई थी। आलोच्य महीने में निर्यात भी 29.4 प्रतिशत घटकर 6,723 इकाई रही जो पिछले साल अप्रैल में 9,524 इकाई थी।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!