जून माह में इन गाड़ियों की बिक्री बढ़ी, मारुति की घटी

Edited By ,Updated: 01 Jul, 2016 06:06 PM

maruti suzuki alto

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एम.एस.आई.) की बिक्री जून माह में 13.9 प्रतिशत घटकर 98,840 इकाई रही

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एम.एस.आई.) की बिक्री जून माह में 13.9 प्रतिशत घटकर 98,840 इकाई रही जो जून 2015 में 1,14,756 थी। समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में भी कम्पनी 10.2 प्रतिशत घटकर 92,133 इकाई रही जो जून 2015 में 1,02,626 इकाई थी।  

एम.एस.आई. ने एक बयान में कहा कि आल्टो और वैगनआर समेत छोटी कारों के खंड में बिक्री 19.3 प्रतिशत घटकर 27,712 इकाई रह गई जो पिछले महीने 34,336 इकाई थी। कम्पनी ने कहा कि जून के महीने में स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज, डिजायर और बलेनो जैसे काम्पैक्ट खंड में भी बिक्री 12.5 प्रतिशत घटकर 39,971 इकाई रही जबकि पिछले साल के इसी महीने में यह 45,701 इकाई थी।  

समीक्षाधीन अवधि में 2,068 काम्पैक्ट सेडान डीजायर टूर की बिक्री हुई जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 28.5 प्रतिशत कम रही। जून के महीने में मध्यम आकार के सेडान सियाज की बिक्री 24.3 प्रतिशत घटकर 2,800 इकाई रही। जिप्सी, ग्रांड वितारा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और कॉम्पैक्ट एसयूवी वितारा ब्रेजा समेत अन्य यूटिलिटी वाहन की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 75.5 प्रतिशत बढ़कर 9,708 इकाई रही। समीक्षाधीन अवधि में आेम्नी और ईको वैन की बिक्री 5.6 प्रतिशत घटकर 9,874 इकाई रही।

हुंदै की बिक्री 7% बढ़कर 55,713 इकाई रही  
हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री जून में 7 प्रतिशत बढ़कर 55,713 इकाई रही।  एच.एम.आई.एल. ने एक बयान में कहा कि कम्पनी ने पिछले साल के इसी महीने में 52,062 वाहनों की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में हुंदै ने पिछले महीने 39,806 वाहन बेचे जो पिछले साल जून महीने में हुई 36,300 वाहनों की बिक्री के मुकाबले 9.7 प्रतिशत है। समीक्षाधीन अवधि में हुंदै का निर्यात आंशिक रूप से बढ़कर 15,907 इकाई रहा जो पिछले साल के इसी महीने में 15,762 इकाई था। 

अशोक लेलैंड की बिक्री बढ़ी
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री जून 2016 में 7 प्रतिशत बढ़कर 11,108 इकाई हो गई। कम्पनी ने पिछले साल जून में 10,429 वाहनों की बिक्री की थी। अशोक लेलैंड ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि जून के महीने में उसके भारी एवं मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 8,685 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 8,016 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री लगभग पिछले स्तर 2,423 इकाई रही जो पिछले साल जून में 2,413 इकाई थी।

रेनो की बिक्री जून में बढ़ी
वाहन निर्माता रेनो इंडिया की बिक्री जून में दोगुनी बढ़कर 11,837 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में 4,340 इकाई थी। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि जनवरी-जून की अवधि में कुल बिक्री 165 प्रतिशत बढ़कर 61,895 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 23,346 इकाई थी। रेनो इंडिया ने कहा कि उसने 2016 के अंत तक अपने बिक्री केंद्रों की संख्या बढ़कर 270 करने के लिए आक्रामक नैटवर्क विस्तार योजना शुरू की है जो फिलहाल 210 है।

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ी  
कृषि उपकरण बनाने वाली कम्पनी एस्कॉर्ट्स की कुल ट्रैक्टर बिक्री जून में 11.34 प्रतिशत बढ़कर 6,946 इकाई रही। एस्कॉर्ट्स ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कम्पनी ने पिछले साल के इसी महीने 6,238 इकाई की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की बिक्री 12.23 प्रतिशत बढ़कर 6,890 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 6,139 इकाई थी। इस साल जून में निर्यात, हालांकि, 43.43 प्रतिशत घटकर 56 इकाई रहा जो पिछले साल के इसी महीने 99 इकाई था। 

टी.वी.एस. मोटर 
टी.वी.एस. मोटर कम्पनी की बिक्री जून के महीने में 11 प्रतिशत बढ़कर 2,47,085 इकाई हो गई। चेन्नई की इस कम्पनी की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 2,22,017 इकाई थी। टी.वी.एस. मोटर कम्पनी ने एक नियामकीय जानकारी में कहा कि जून माह में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 13,.8 प्रतिश्त बढ़कर 2,39,957 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में 2,10,920 इकाई थी। मोटरसाइकिल बिक्री जून के महीने में 7.6 प्रतिशत बढ़कर 95,465 इकाई थी जो पिछले साल के इसी महीने में 88,690 इकाई थी। स्कूटर की बिक्री 10.3 प्रतिशत बढ़कर 67,539 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 61,215 इकाई थी। 

वीई कमर्शियल व्हीकल 
वीई कमर्शियल व्हीकल की बिक्री जून में 18.54 प्रतिशत बढ़कर 4,935 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 4,163 इकाई थी। वोल्वो समूह और आइशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम ने कहा कि आइशर ब्रांड के ट्रक और बसों की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 4,878 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 4,063 इकाई थी। वी.ई.सी.वी. ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में समीक्षाधीन अवधि में आइशर ट्रक एवं बसों की बिक्री 20.32 प्रतिशत बढ़कर 4,256 इकाई रही जो पिछले साल जून में 3,537 इकाई थी। आइशर ट्रक एवं बसों का जून में निर्यात 18.25 प्रतिशत बढ़कर 622 इकाई हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 526 इकाई था। कम्पनी ने कहा कि पिछले महीने के दौरान वोल्वो ट्रक की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 57 इकाई रही जो जून 2015 में 100 इकाई थी। 

महिंद्रा की बिक्री
वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री जून के महीने में 8 प्रतिशत बढ़कर 39,011 इकाई हो गई। कम्पनी ने पिछले साल इसी महीने में 36,134 वाहनों की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में वाहन की बिक्री जून के महीने में 5 प्रतिशत बढ़कर 34,991 इकाई हो गई जो जून 2015 में 33,282 इकाई थी। कम्पनी ने कहा कि निर्यात 41 प्रतिशत बढ़कर 4,020 इकाई हो गया जो पिछले साल जून में 2,852 इकाई था। समीक्षाधीन अवधि में स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500, जायलो, बोलेरो और वेरिटो समेत सवारी वाहनों की बिक्री भी सात प्रतिशत बढ़कर 17,070 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 15,800 इकाई थी। कम्पनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जून के महीने में 6 प्रतिशत बढ़कर 13,540 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 12,737 इकाई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी (वाहन इकाई) प्रवीण शाह ने कहा, ‘‘अच्छे मानसून के आगमन के साथ हमें उम्मीद है कि रुझान बेहतर होगा और ग्रामीण इलाकों में संपन्नता बढऩे से मांग में बढ़ौतरी होगी।’’ 

महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री 
देश की प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री जून के महीने 20.33 प्रतिशत बढ़कर 30,191 इकाई हो गई। कम्पनी ने पिछले साल के इसी माह में 25,090 इकाई की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की बिक्री जून में 20.49 प्रतिशत बढ़कर 28,797 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी महीने 23,899 इकाई थी।  ट्रैक्टर का निर्यात जून में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,394 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 1,191 इकाई था।  

फोर्ड इंडिया की बिक्री 
फोर्ड इंडिया की कुल बिक्री जून में दोगुनी बढ़कर 19,754 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 7,979 इकाई थी। फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री भी मई महीने में दोगुनी बढ़कर 9,469 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी अवधि में 4,527 इकाई थी। कम्पनी ने कहा कि जून 2016 में निर्यात करीब 3 गुना बढ़कर 10,285 इकाई हो गया जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3,452 इकाई था। फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री एवं सेवा) अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि सातवें वेतन आयोग के अमल में आने की घोषणा और मॉनसून के सामान्य रहने की घोषणा के मद्देनजर भावी वृद्धि के संबंध में उद्योग आशावादी है। 

यामाहा के दोपहिया वाहनों की बिक्री 
इंडिया यामाहा मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री 30.66 प्रतिशत बढ़कर 67,203 मोटर साइकिल हो गई। इंडिया यामाहा मोटर ने एक बयान में कहा कि कम्पनी ने पिछले साल इसी महीने 51,432 इकाई की बिक्री की थी। बिक्री के संबंध में यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) रॉय कुरियन ने कहा कि शहरी और गैर शहरी ग्राहकों के लिए नए दोपहिया वाहनों को पेश किए जाने के मद्देनजर 2016 की पहली छमाही में यामाहा की वृद्धि अच्छी रही है। 

हीरो मोटोकार्प 
हीरो माटोकार्प की बिक्री जून में 1.32 प्रतिशत बढ़कर 5,49,533 इकाई हो गई। हीरो मोटोकार्प ने एक बयान में कहा कि जून 2015 में 5,42,362 इकाई बिक्री हुई थी।  विभिन्न खंडों की वृद्धि की मदद से कम्पनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही  में 17,45,389 इकाई की बिक्री की जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 16,45,543 इकाई थी। एेसा ग्रामीण मांग में गिरावट और विवाह की तिथियां कम होने के बावजूद  हुआ। दोपहिया क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी ने कहा, ‘‘कम्पनी जल्दी ही बाजार में स्पलैंडर आईस्मार्ट 110 मोटरसाइकिल उतारेगी। यह मोटरसाइकिल हीरो मोटोकार्प के अनुसंधान एवं विकास दल द्वारा पूरी तरह विकसित पहली मोटरसाइकिल है।’’

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!